Jaya Ekadashi Poojan Ki Vidhi : आज है जया एकादशी, यहां देखें पूजन और व्रत की विधि, इस शुभ मुहूर्त में करें ये काम

Jaya Ekadashi Poojan Ki Vidhi: हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही जया एकादशी के रूप में मनाते हैं।

  •  
  • Publish Date - February 20, 2024 / 11:09 AM IST,
    Updated On - February 20, 2024 / 11:09 AM IST

Jaya Ekadashi Poojan Ki Vidhi : हिंदू धर्म में हर तीज-त्योहार का खास महत्व होता है। खासतौर पर एकादशी का। बता दें कि जया एकादशी भगवान श्री हरि विष्णु जी को समर्पित है। हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही जया एकादशी के रूप में मनाते हैं। इस बार जया एकादशी 20 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु की आराधना करने से पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही कुछ उपायों को करने से हर मनोकामना भी पूरी होती है। इसके अलावा आर्थिक दिक्कतों दूर होने के साथ जीवन की सुख-समृद्धि भी आती है।

read more ; Surajpur News : चोरों ने शिव मंदिर से तीन दान पेटियों पर किया हाथ साफ, पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश 

जया एकादशी 2024 पूजा मुहूर्त

Jaya Ekadashi Poojan Ki Vidhi : 20 फरवरी को जया एकादशी व्रत के दिन आप श्रीहरि विष्णु की पूजा सूर्योदय के समय से ही कर सकते हैं, क्योंकि इस समय प्रीति योग और रवि योग रहेगा। साथ ही इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05 बजकर 14 मिनट से 06 बजकर 05 मिनट तक रहेगा। वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। इस समय पूजा करके आप भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

जया एकादशी की पूजन विधि

जया एकादशी का व्रत दो तरह से रखा जाता है- निर्जल व्रत और फलाहारी या जलीय व्रत। आमतौर पर पूरी तरह स्वस्थ्य व्यक्ति को ही निर्जल व्रत रखना चाहिए। सामान्य लोगों को फलाहारी या जलीय उपवास रखना चाहिए। इस व्रत में भगवान श्री कृष्ण की उपासना विशेष फलदायी होती है। जया एकादशी पर सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लें।

 

जया एकादशी व्रत विधि

एकादशी व्रत वाले दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें। व्रत का संकल्प लें और फिर विष्णु जी की आराधना करें। भगवान विष्ण़ु को पीले फूल अर्पित करें। घी में हल्दी मिलाकर भगवान विष्ण़ु का दीपक करें। पीपल के पत्ते पर दूध और केसर से बनी मिठाई रखकर भगवान को चढ़ाएं। एकादशी की शाम तुलसी के पौधे के सामने दीपक जलाएं। भगवान विष्णु को केले चढ़ाएं और गरीबों को भी केले बांट दें। भगवान विष्णु के साथ लक्ष्मी का पूजन करें और गोमती चक्र और पीली कौड़ी भी पूजा में रखें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp