नई दिल्ली : This is how Lord Shiva should be pleased on Hariyali Teej : मनचाहे वर की प्राप्ति और भगवान् शिव को खुश करने के लिए हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। हरियाली तीज का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। महिलाएं प्रदोषकाल में श्रृंगार करके पूजा करती हैं। तीज के दिन की पूजा से निश्चित रूप से विवाह होने में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। इस साल हरियाली तीज पर राशिनुसार कुछ विशेष उपाय करने से आपका हर कष्ट दूर हो सकता है।
यह भी पढ़े : Commonwealth Games 2022 : भारत को मिला चौथा मेडल, बिंदिया रानी देवी ने जीता सिल्वर
This is how Lord Shiva should be pleased on Hariyali Teej : मेष- तीज के दिन रेशमी वस्त्र शिव जी को अर्पित करें. साथ ही शिव जी को पंचामृत अर्पित करें।
वृष- तीज के दिन शिव और पार्वती को गुलाब के पुष्प अर्पित करें. साथ ही शिव जी को सुगंध अर्पित करें।
मिथुन- तीज के दिन माता पार्वती को हल्दी और शिव जी को सफेद. चन्दन अर्पित करें. हरे वस्त्र धारण करें।
कर्क- तीज के दिन शिव जी का श्रृंगार करें और नमः शिवाय का जाप करें।
This is how Lord Shiva should be pleased on Hariyali Teej : सिंह- तीज के दिन शिव पार्वती को पीले फूल की माला अर्पित करें और रुद्राष्टक का पाठ करें।
कन्या- तीज के दिन शिव जी को बेल पत्र अर्पित करें और मेहंदी जरूर लगाएं।
तुला- तीज के दिन शिव जी को पंचामृत अर्पित करें और श्रृंगार की वस्तुओं का दान करें।
वृश्चिक- शिव जी को दूर्वा अर्पित करें और पीले वस्त्र धारण करें।
यह भी पढ़े : जवानों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़, जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी रूप में हुई मारे गए आतंकवादी की पहचान
This is how Lord Shiva should be pleased on Hariyali Teej : धनु- शिव पार्वती को एक साथ सुगन्धित पुष्प अर्पित करें और लाल वस्त्र धारण करें।
मकर- शिव जी के मन्दिर में घी का दीपक जलाएं और सफेद चन्दन शिवलिंग पर अर्पित करें।
कुम्भ- शिव जी को सफेद पुष्प अर्पित करें और गुलाबी वस्त्र धारण करके पूजा करें।
मीन- शिव और पार्वती को पीले वस्त्र अर्पित करें और श्रृंगार की सामग्री भेंट करें।