Lakshmi Narayan Kripa: वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में हर ग्रह समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते रहते हैं। इनके इस परिवर्तन से सभी राशियों पर सकारात्मक औक नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। 9 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होने जा रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार चैत्र नवरात्रि काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि बुध ग्रह वक्री अवस्था में मीन राशि में गोचर करेंगे। मीन राशि में पहले से सूर्य, शुक्र और राहु विराजमान हैं। मीन राशि में बुध गोचर से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा। वहीं, इसके अलावा बुध और शुक्र के मिलन से लक्ष्मी नारायण बनेगा। इन दोनों राजयोग के कारण चैत्र नवरात्रि काफी खास माना जा रहा है।
वृषभ राशि
अप्रैल में बन रहे लक्ष्मी नारायण योग के चलते वृषभ राशि के अच्छे दिन शुरू होंगे। अचानक धन लाभ होगा। पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी। हर क्षेत्र में सफलता हाथ लगेगी। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।
मिथुन राशि
अप्रैल में बन रहे लक्ष्मी नारायण योग के चलते मिथुन राशि वालों को धन लाभ होगा। करियर में अच्छे मौके मिलेंगे। जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
धनु राशि
अप्रैल में बन रहे लक्ष्मी नारायण योग के चलते धनु राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कोई उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हो सकती है। हर क्षेत्र में सफलता हाथ लगेगी। कोई मनोकामना पूरी हो सकती है।
मकर राशि
Lakshmi Narayan Kripa: अप्रैल में बन रहे लक्ष्मी नारायण योग के चलते मकर राशि वालों को पैसा कमाने और उन्नति पाने के मौके मिलेंगे। लंबे समयसे रूके हुए काम पूरे होंगे। पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
नए साल से इन लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, बुध…
16 hours ago