This 4 Zodiac Sign People Devar Bhabhi good Time Start with Shukra Gochar

इन राशि वाली देवरानी-जेठानी की आज खत्म होगी लड़ाई, शुक्र गोचर से देवर-भाभी के रिश्तों में आएगी मधुरता, रोज के कलह से​ मिलेगी मुक्ति

This 4 Zodiac Sign People Devar Bhabhi good Time Start with Shukra Gochar | इन राशि वाली देवरानी-जेठानी की आज खत्म होगी लड़ाई

Edited By :  
Modified Date: September 8, 2024 / 08:49 AM IST
,
Published Date: September 8, 2024 8:49 am IST

नई दिल्ली: This 4 Zodiac Sign People Devar Bhabhi good Time Start with Shukra Gochar  आज से 10 दिनों त​क गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को दोपहर चित्रा नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस साल कई शुभ संयोग बन रहा है। भगवान गणपति को विध्नहर्ता, मंगलकर्ता, रिद्धि-सिद्धि और बुद्धि का देवता माना गया है। इस वर्ष शुभ संयोग के निर्माण के कारण कुछ राशि वालों के लिए गणेश चतुर्थी बहुत ही मंगलकारी साबित होगी। भगवान गणेश के आशीर्वाद से इन राशि वालों के करियर, कारोबार,धन, सुख और समृद्धि में अच्छा लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं कि 100 साल के बाद इस गणेश चतुर्थी पर कौन सा शुभ योग बन रहा है और किन-किन राशि वालों को इसका लाभ मिलेगा।

Read More: Special Train for Chhath Puja 2024 : यात्रियों के लिए खुशखबरी..इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

This 4 Zodiac Sign People Devar Bhabhi good Time Start with Shukra Gochar  वृषभ राशि: इस साल गणेश चतुर्थी पर इन लोगों के जातकों को भगवान गणपति हर तरह की समस्याओं को दूर करेंगे। बाधाओं और कष्टों का निवारण होगा। गणेश चतुर्थी पर बने शुभ योग से इस राशि के जातकों का मानसिक और आर्थिक संकट दूर होगा। नौकरी में शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्षेत्र में कामयाबी मिलेगी। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। कोई नया काम शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छा खासा लाभ देखने को मिल सकता है।

Read More: Today News Live Update 08 September 2024 : लखनऊ में ढही इमारत..अब तक 8 लोगों की मौत की खबर, मौके पर मौजूद हैं अधिकारी

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए गणेश चतुर्थी बहुत ही शुभ साबित होगा। सुख और धन लाभ में वृद्धि के योग बन रहे हैं। अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है। जीवन की बाधाएं दूर होंगी। नौकरी में नए-नए मौके मिल सकते हैं। आमदनी और आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। परिवार में मेलजोल और खुशियां आएंगी।

Read More: School Closed in September : कई दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, अगले हफ्ते ही मिलेगी लगातार दो दिन की छुट्टी, यहां देखे पूरी लिस्ट

वृश्चिक राशि: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की विशेष कृपा वृश्चिक राशि के जातकों को मिलेगी। आपके हर वो काम अब पूरे होंगे जिसमें किसी न किसी तरह से विध्न आ रहे थे। धन लाभ के अवसरों में वृद्धि देखने को मिलेगी। व्यापार में अच्छी डील और करियर में ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे।

Read More: Swine Flu Se Maut : इंदौर में डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू का खतरा..DAVV के प्रोफेसर की हुई मौत, कुछ दिन पहले हुए थे अस्पताल में भर्ती

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 
Flowers