These zodiac signs will earn money on get fast rich on Raj Yog : नई दिल्ली। ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियों को बताया गया है। राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। वहीं रोजाना राशिफल घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। इन राशियों के जातकों को राज योग आने वाला है। जिसके बाद से उनको अपार धन की प्राप्ति होगी। वहीं सबसे अच्छी बात तो यह है कि चैत्र माह भी प्रारंभ हो चुका है
read more : मोटरसाइकिल और पिकअप में हुई टक्कर, दो युवकों की मौके पर हुई मौत, दो की हालत गंभीर
यदि आर्थिक मामलों को छोड़ दें तो बाकी चीजों में चैत्र माह मिथुन राशि के लिए लकी रहने वाला है। पुरानी बीमारियों में आराम मिलेगा। परिवार में भी सुख, शांति और बरकत रहेगी। किसी नए रिश्ते में बंध सकते हैं। यात्रा की भी शुरूआत होगी। पैसों को लेकर सावधानी बरतें, अनावश्यक खर्चा करना पड़ सकता है।
चैत्र माह तुला राशि के जातकों के लिए नित नए आनंद के अवसर लेकर आएगा। रुठे हुए मित्र और रिश्तेदारों से फिर एक बार रिश्ता कायम होगा। पड़ौसियों से अच्छे संबंध बनेंगे। कहीं पर फंसा हुआ पैसा भी आपको वापस मिल सकता है। नए वस्त्रों की खरीद होगी।
नया माह वृश्चिक राशि के जातकों को विदेश यात्रा करवा सकता है। सरकारी कामकाज में सफलता मिलेगी। यदि आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट पेंडिंग है तो उस सिलसिले में भी जल्दी कोई खुशखबरी मिल सकती है। राजयोग के चलते कोई बड़ा सौदा हाथ लग सकता है।
नए माह में बनने वाले राजयोग आपके लिए शुभ रहेंगे। नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। किसी तीर्थयात्रा पर भी जाने के संयोग बन रहे हैं। गृहस्थ जीवन भी आनंद और प्रेम भरा रहेगा। किसी पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिल सकता है। धर्म-कर्म में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।
इन तीन राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है…
1 hour agoAapke Sitare : 7 जनवरी के दिन जाने किन राशियों…
14 hours ago