These zodiac signs will become rich with Shukla Yoga: शुक्ल योग में जिस व्यक्ति का जन्म शुक्ल योग में होता है वह मनुष्य सभी प्रकार की कलाओं में पारंगत होता है। ये कविताओं में रूचि रखते हैं और कवि होते हैं। ये विद्या के धनी अर्थात विद्वान होते हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार नवरात्रि पर शुक्ल योग और ब्रह्म योग का संयोग होगा। ज्योतिष में इन योगों को महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है इन योगों में की गई पूजा का दोगुना फल व्यक्ति को प्राप्त होता है।
Read more: यहाँ एक एक बार फिर लगेगा बिजली का झटका! जानें कितना प्रति यूनिट होगा महंगा?
आज बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा का भी है। आज गणेश पूजन से शुभता और सफलता प्राप्त होती है। संकट दूर होते हैं। गणेश जी की पूजा में मोदक और दुर्वा चढ़ाते हैं। बुधवार गणेश पूजन से बुध दोष दूर होगा। मां शैलपुत्री की पूजा से चंद्र दोष दूर होता है। आज के पंचांग से जानते हैं नक्षत्र, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, दिशाशूल, राहुकाल, अशुभ समय आदि।
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च सावधान रहें। ब्यूटी प्रोडक्ट बिजनेस में प्रोड्यूच की मार्केटिंग में काफी पैसा खर्च करने के बाद भी प्रोडक्ट्स की बिक्री में गिरावट आने से आपकी परेशानियां बढे़गी। वर्कस्पेस पर सैलरी कटौती की खबर सुनकर आपको फैमिली मैनेजमेंट को बराबर करने के लिए किसी से पैसे उधार लेने पड़ सकते है।
These zodiac signs will become rich with Shukla Yoga: चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में समस्या हो सकती। बिजनेस में कंपटीटर बढने से संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। वर्कस्पेस पर सतर्क रहते हुए कार्य करें, किसी के बहकावे में फंस सकते है। फैमिली में आपकी बातों का बतंगड़ बनाया जा सकता है। मोटापा और सुस्ती महसूस कर सकते हैं। हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स को ऑनलाइन स्टडी में कुछ प्रोब्लम का सामना करना पड़ेगा।
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा। बिजनेस में एक्स्ट्रा ऑर्डर को समय पर कंप्लीट करने के लिए आपको ज्यादा टाइम देकर ऑर्डर कंप्लीट करवाने पड़ेगे। वर्कस्पेस पर आप पॉजिटिव एनर्जी से लबरेज रहेंगे जिससे आप सबसे आगे रहेंगे। अगामी चुनाव को देखते हुए पॉलिटिशियन को समय के साथ स्वयं में बदलाव लाने होंगे।