इन राशि वालों पर आज प्रसन्न होगें महादेव, चमक सकती है किस्मत, बनेंगे तरक्की के योग

These Zodiac signs will become rich with Shiva Yoga शिव का अर्थ शुभ होता है, जिसका अर्थ हुआ कि ये योग बहुत ही शुभदायक साबित हो सकता है।

  •  
  • Publish Date - March 18, 2023 / 07:04 AM IST,
    Updated On - March 18, 2023 / 07:12 AM IST

These Zodiac signs will become rich with Shiva Yoga : हिंदू पंचांग के अनुसार आज शिव योग बन रहा है, जिसे धार्मिक रूप से खास माना जाता है। तो वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिव योग बहुत महत्वपूर्ण योग माना जाता है। इसीलिए ज्योतिष शास्त्र में इससे संबंधित कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ये खास योग आपको कई तरह के लाभ दिला सकते हैं।

Read more: Aaj Ka Rashifal: बनने वाला है बेहद शुभ संयोग, जाग जाएगी इन पांच राशि वाले जातकों की सोई हुई किस्मत

मान्यताओं के अनुसार शिव का अर्थ शुभ होता है, जिसका अर्थ हुआ कि ये योग बहुत ही शुभदायक साबित हो सकता है। खासतौर पर इस दौरान किया गया किसी भी मंत्र का जप अवश्य सिद्ध होता है। इसके अलावा कोई इस दौरान इस योग में की गई आराधना सफल होता है जिसके परिणाम शुभ व लाभदायक होते हैं।

मेष राशि

एक गोबर के उपले पर दो कपूर रखकर रात के समय अपने घर के मुख्य द्वार पर जलाएं। इससे शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा साथ ही शत्रु द्वारा आपके खिलाफ रची हर साजिश निष्फल होगी।

मिथुन राशि

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के दौरान स्नान कर साफ़ वस्त्र धारण पहन कर शुक्र देव के निम्न मंत्र का जप करें। मंत्र ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।

वृष राशि

These Zodiac signs will become rich with Shiva Yoga : सफेद रंग का नया रूमाल लेकर उस रूमाल पर जीवनसाथी या लवमेट की पसंद का कोई अच्छा-सा परफ्यूम लगा दें और उस रूमाल को अपने जीवनसाथी या लवमेट को गिफ्ट कर दें। अगर आपके जीवनसाथी कहीं दूर हैं या कोरोना के वजह से चल रहे लॉकडाउन के वजह से लवमेटस को रुमाल देना संभव नहीं है।

Read more: Vikram Samvat 2080: 22 मार्च से शुरू होगा हिंदू नववर्ष, इन 4 राशियों के लिए अपार लाभ लेकर आएगा नया साल 

तुला राशि

देवी लक्ष्मी को सिंदूर का तिलक लगाएं, तथा साथ ही इन्हें पुष्प अर्पित करें। अगर आपके घर में परिवार के सदस्यों के बीच कम बनती है इस उपाय को करने से स्थितित सामान्य हो जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें