शुक्रवार को इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा जॉब का नया ऑफर, प्रमोशन के साथ होगी धन की प्राप्ति…

These zodiac signs will become rich: शुक्रवार को इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा जॉब का नया ऑफर, प्रमोशन के साथ होगी धन की प्राप्ति…

  •  
  • Publish Date - April 18, 2024 / 08:06 PM IST,
    Updated On - April 18, 2024 / 08:07 PM IST
zodiac signs,full zodiac,zodiac,tarot signs,zodiac reading,astrology signs,signs,eclipse season zodiac signs,free online zodiac,all signs tarot reading,all zodiac tarot reading,zodiac signs with dates and months,free zodiac reading,zodiac signs birth,name of zodiac signs in english,zodiac signs 2024,name of zodiac signs,astrology and zodiac signs,zodiac signs in hindi,lucky zodiac signs of 2024

These zodiac signs will become rich

These zodiac signs will become rich: शुक्रवार का दिन हिंदू धर्म के अनुसार मां लक्ष्मी का माना जाता है। मां लक्ष्मी विशेष रूप से अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखती हैं। ज्योतिष के अनुसार शुक्रवार को कन्‍या और मकर राशि वालों के लिए धन वृद्धि के योग बने हुए हैं। धन योग इंगित करता है कि आप अपने पूरे जीवन में कितनी मात्रा में धन अर्जित करेंगे। आपने बचपन से ही बहुत सारी संपत्ति देखी है और मरने तक आप और भी बहुत कुछ देखेंगे।

Read more: Government Scheme: महिला किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार खेती के लिए दे रही ये खास चीज… 

आपका जीवन विलासितापूर्ण होगा और आप कोई साधारण एवं मध्यमवर्गीय व्यक्ति नहीं होंगे। आपको अपनी चीजें रॉयल पसंद हैं। वहीं ज्योतिष के अनुसार लग्न से 5वीं राशि शुक्र की राशि है और शुक्र तथा शनि क्रमशः 5वें तथा 11वें भाव में स्थित हैं। बता दें कि आपको मां लक्ष्‍मी के आशीर्वाद से हर कार्य में सफलता मिलेगी और सम्‍मान में वृद्धि होगी। आपका भाग्य साथ देगा और धन सम्‍मान में वृद्धि होगी। किस्‍मत का सितारा होली से ठीक पहले चमकेगा और आपको रुके धन की प्राप्ति होगी।

मेष राशि

मेष राशि का स्वामी मंगल-पाप ग्रहों की संगति में है। कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला आपको सीखनी पड़ेगी। आप अगर वाणी को नियंत्रण में नहीं रखेंगे, तो आपको बिजनेस में घाटा हो सकता है। आपके ग्राहक आपसे नाराज हो सकते हैं। वहीं, नौकरीपेशा लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सांयकाल के समय कोई रूका काम बनने की संभावना है।

कर्क राशि

कर्क राशि वाले लोगों की आजीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। राज्य-मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। संतान के दायित्व की पूर्ति हो सकती है। यात्रा, देशाटन की स्थिति सुखद व लाभदायक रहेगी। सांयकाल से लेकर रात्रि तक प्रिय व्यक्तियों का दर्शन व सुसमाचार मिलेगा, जिससे कि आपका मन प्रसन्न रहेगा।

Read more: Head Constable Arrested: लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों किया गिरफ्तार..

​तुला राशि

कई दिनों से चली आ रही लेन-देन की कोई बड़ी समस्या हल हो सकती है। पर्याप्त मात्रा में धन हाथ में आ जाने का सुख मिलेगा। विरोधियों का पराभव होगा। पास व दूर की यात्रा का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित होगा। प्रणय सम्बन्ध प्रगाढ़ता की ओर बढ़ेंगे।

कन्या राशि

These zodiac signs will become rich: कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन भाग्‍यशाली है और आपको उत्तम संपत्ति की प्राप्ति होगी। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। उत्तरदायित्व बढ़ने से कुछ असहज स्थिति उत्पन्न हो सकती है, घबराएं नहीं और अपने काम पर फोकस करें। पुराने मित्रों के मिलन से मन प्रसन्न रहेगा और आपके धन में वृद्धि होगी।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp