Publish Date - February 15, 2024 / 09:13 PM IST,
Updated On - February 15, 2024 / 09:13 PM IST
Ad
Gajlaxmi Rajyog 2024
Gajakesari Rajyoga 2024 : नई दिल्ली। ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियों को बताया गया है। राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। वहीं रोजाना राशिफल घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। ग्रहों का बहुत सुंदर संयोग बन गया है। जहां ग्रहों में न्यायाधीश शनि देव स्वगृही होकर कुंभ राशि में गोचर करते हुए शश नामक राजयोग का निर्माण करेंगे वहीं मंगल अपनी उच्च राशि मकर में विद्यमान होकर रूचक नामक राजयोग का निर्माण करेंगे। साथ ही गुरु एवं चन्द्र का गजकेसरी नामक राजयोग का भी निर्माण होगा। जो इस दिन के महत्व को बढ़ाने वाला है। इस प्रकार इस बार बहुत ही अच्छे संयोग का निर्माण हो रहा है।