कुंभ समेत इन राशियों को करना होगा शनि मंत्र का जाप, बन जाएंगे बिगड़े काम

These zodiac signs including Aquarius will have to chant Shani Mantra : कुंभ समेत इन राशियों को करना होगा शनि मंत्र.....

  •  
  • Publish Date - May 20, 2022 / 07:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 10:52 AM IST

Horoscope Today : राशिफल। मिथुन और वृश्चिक राशि के जातकों को व्यापार, नौकरी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। वहीं अन्य राशि के जातकों के लिए आज के दिन की स्थिति मध्यम रहेगी। मीन, वृषभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि आप अपने राशिफल के अनुसार जरूर उपाए करें। इसके अलावा राशिफल के अनुसार मंत्र का जाप करने से सभी तरह के समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए देखते हैं आज क्या कहते हैं आपके सितारें….>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*

मेष राशि –

कार्य की अनियमितता तथा विलंब की आशंका…
सीनियर के साथ विवाद…
अनिंद्रा और तनाव संभव….
खर्च बढ़ सकता है….
सूर्य के उपाय –
ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें,
केशर, इलायची, गुड, गेहू का सामान दान करें,
आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें,

वृषभ राशि –

सुबह से ही व्यस्तता रहेगी ….
घरेलू उत्सव में सभी शामिल होने से दिन खुशगवार…
यात्रा के अचानक योग बनेंगे…
चंद्रमा से उत्पन्न कष्ट के लिए –
ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें,
दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें,
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

मिथुन राशि –

खर्च की अधिकता रहेगी…
किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता …
डाक्टरों के चक्कर लगेंगे..
राहु जनित दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें,
किसी मरीज को दवाई का दान करें,
पक्षियों को अन्न खिलायें..

Read More: Water Crisis : 30 प्रतिशत इलाकों में पानी का संकट, नदियों से नहीं हो रही आपूर्ति

कर्क राशि –

Horoscope Today : आपके प्रयास से लोग खुश होंगे …
लोगों के काम आना सुखद होगा…
खर्च बढ़ जाएगा ..
गुरू के उपाय –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें,

सिंह राशि –

कार्य की अधिकता ….
आहार की अनियमितता ….
किसी से विवाद हो सकता है …..
मंगल के उपाय –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें,
हनुमानजी की उपासना करें,
मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें…

कन्या राशि –

एलर्जी या धूप में रहने से स्वास्थगत कष्ट संभव….
किसी दोस्त से गंभीर विवाद हो सकता है….
उदररोग…
शनि के उपाय –
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः” का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
काली वस्तु का दान करें..

तुला राशि –

आज शुरूआत से ही कुछ कटु यादें दिन खराब कर सकती है…
वाणी पर संयम रखें….
अपनों से धोखा…
उपाय –
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
पेड के जड़ में शक्कर रखें।
गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें..

वृश्चिक राशि –

तर्क शक्ति उत्तम…
वर्कलोड होने से रिलेक्स नहीं हो पायेंगे…
अनिद्रा तथा तनाव….
बुध के उपाय –
ऊॅ बुधाय नमः का जाप करें,
गणपतिजी की आराधना करें तथा हरिभजन करें,
गरीबों को मूंग का दान करें…

धनु राशि –

दवाई पर खर्च होगा…
आहार में संयमितता बरतें…
निंद्रा की कमी
शुक्र के उपाय –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें …
चावल, दूध, दही का दान करें साथ ही सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग का सामान दान करें..
गायत्री मंत्र का जाप करें, स्वेत वस्त्र दान करें…

मकर राशि –

Horoscope Today : रिजल्ट अपेक्षाकृत ना आने से परिवारवाले नाराज होंगे…
एकाग्रता की लगातार कमी…
अनुशासनहीन ना बनें….
बृहस्पतिजनित दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें,
केशर या चंदन का तिलक करें..

कुंभ राशि –

विवाह संबंधी कार्य हो सकता है….
किसी प्रकार की एलर्जी के कारण कष्ट…
शनिजनित दोषों से निवारण के लिए –
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः” का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
उड़द या तिल या सरसों का तेल दान करें…

मीन राशि –

संतान तथा उसके शिक्षा की चिंता…
वाहन से चोट की आशंका…
मंगल की शांति के लिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः या ऊॅ भौं भीमाय नमः का जाप करें,
हनुमानजी की उपासना करें,
मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें…

Read More: रफ्तार का कहर.. एक्सप्रेस-वे पर दो कारों और ट्रक की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, 7 की हालत गंभीर