Main Gate Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में हर दिशाओं का अलग-अलग महत्व होता है। वास्तुनुसार, जैसे घरों में खिड़की, दरवाजे से लेकर घर के सजावटी समानों तक दिशा देखी जाती है। वैसे ही घर के मेन गेट में भी रखें जाने वाले सामानों के लिए जरूरी है कि वो सही है या नहीं। वास्तु के अनुसार एक आदर्श मकान का मेनगेट सिर्फ पूर्व या उत्तर दिशा में ही होना चाहिए। वहीं आपके घर का ढलान पूर्व, उत्तर या पूर्व-उत्तर (इशान कोण) की और होना शुभ माना गया है। वास्तु के अनुसार घर के सामने मकान, सामान और खंभे आदि होने से इसका बुरा प्रभाव आपके घर पर पड़ सकता है। आइए जानते हैं…
घर के सामने नहीं होने चाहिए ये चीज (Vastu Tips For Main Gate)
गैराज
वास्तु के अनुसार घर के मेन गेट के सामने कार, ठेला इत्यादि रखने का गैराज या कमरा नहीं होना चाहिए। ऐसी स्थिति में आपका आर्थिक संतुलन बिगड़ने लगता है। घर में रहने वालों के सुख में कमी आती है और धन का व्यय भी बढ़ने लगता है। साथ ही धन का अभाव, चिंता तथा मानसिक तनाव आदि झेलना पड़ सकता है।
धार्मिक स्थल
बड़ा पत्थर या स्टोन पिलर
वास्तु के अनुसार घर के मेन गेट के सामने कोई बड़ा पत्थर या स्टोन पिलर आदि न हो, यदि ऐसा हो तो वास्तु दोष माना जाता है और फिर उसका उपाय भी कराना चाहिए नहीं तो घर के मुखिया में झगड़ालू प्रवृत्ति बढ़ती जाएगी। इतना ही नहीं अगर आपके घर के मेन गेट के सामने कोई पत्थर का मकान है और वो क्षतिग्रस्त है तो उसका बुरा प्रभाव घर पर और आपके मानसिक स्वास्थ पर पड़ सकता है।
घर के सामने जलभराव
वास्तु के अनुसार घर के मेन गेट के सामने कीचड़ या किसी तरह का जलभराव होना आर्थिक तंगी की निशानी माना जाता है। वास्तु नियमों के अनुसार जिन घरों के सामने अक्सर गंदा पानी भरा रहता है, वहां के लोगों को बार-बार बीमारियों का सामना करना पड़ता है।