ये नंबर इन राशि वालों के लिए होते हैं बेहद लकी, खूब कमाते हैं धन-दौलत | Lucky number of these zodiac signs

ये नंबर इन राशि वालों के लिए होते हैं बेहद लकी, खूब कमाते हैं धन-दौलत

Lucky number of these zodiac signs: सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि हर किसी एक अपना एक लकी नंबर होता है।

Edited By :  
Modified Date: February 27, 2024 / 11:37 PM IST
,
Published Date: February 27, 2024 11:34 pm IST

Lucky number of these zodiac signs: सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि हर किसी एक अपना एक लकी नंबर होता है। लोग अपने लकी नंबर को काफी महत्व देते हैं। लोग अंकों के हिसाब से अपने अपना कार्य भी करते हैं, जैसे कि लकी नंबर वाले दिन में ही अपना शुभ कार्य करना, या फिर और कुछ काम हो तो लकी नंबर को ही महत्व देते हैं। वहीं ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।

Read more: New Hot sexy video: वेब सीरीज की हॉट एक्ट्रेस ने Sandook में दिखाया बोल्ड अवतार, वीडियो देख उड़े फैंस के होश… 

अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा। राशि के अनुसार जानिए क्या है आपका लकी नंबर! माना जाता है कि लकी नंबर के हिसाब से अपने कार्यों को अंजाम देने से उसमें सफल होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

Lucky number of these zodiac signs

मेष: 1
वृषभ: 2, 9 और 11
मिथुन: 13
कर्क: 7 और 10
सिंह: 0 और 8
कन्या: 3 और 5
तुला: 4 और 6
वृश्चिक: 11 और 9
धनु: 5 और 15
मकर: 2
कुंभ: 17
मीन: 7 और 21

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers