धनवान बनने के संकेत देते हैं हथेली की ये रेखाएं, कभी नहीं होती पैसों की किल्लत

money line in your palm: धनवान बनने के संकेत देते हैं हथेली की ये रेखाएं, कभी नहीं होती पैसों की किल्लत

  •  
  • Publish Date - April 23, 2024 / 08:58 PM IST,
    Updated On - April 23, 2024 / 08:58 PM IST

palm lines make you rich: आपने देखा होगा कि कुछ लोग आसानी से अमीर बन जाते हैं तो कुछ लोग कड़ी मेहनत करने के बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं जुटा पाते हैं। इसके पीछे कई तरह के कारण जिम्‍मेदार होते हैं। इसमें कुंडली के ग्रह-नक्षत्र, घर-वर्कप्‍लेस के वास्‍तु दोष, व्‍यक्ति के कर्म, भाग्‍य आदि वजह होते हैं। कुछ लोग पैदाइशी तौर पर बेहद लकी होते हैं।

Read more: Hot Video: इस हॉट सिंगर ने कैमरे के सामने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वीडियो देख उड़े लोगों के होश… 

इसके चलते इन लोगों को अपने जीवन में जल्‍द ही सब कुछ मिल जाता है। व्‍यक्ति कितना भाग्‍यशाली है इसका पता उसके हाथ की रेखाओं, निशानों, चिह्नों, तिल आदि से चल जाता है। यदि हथेली में कुछ खास शुभ चिह्न हों तो जातक अपार धन-संपत्ति का मालिक बनता है।साथ ही खूब मान-प्रतिष्‍ठा, ऊंचा पद, ऐश्‍वर्य पाता है।

चलिए बताते हैं कौन सी रेखा क्या कहती है:

हथेली पर V का निशान: हथेली के तर्जनी और मध्यमा उंगली के बीच V का चिन्ह सुख-सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि ऐसे व्यक्ति कम उम्र में ही बड़ी कामयाबी हासिल करते हैं और अकूत धन-संपत्ति के मालिक बन जाते हैं।

सुख-समृद्धि के संकेत: मान्यता है कि जिस व्यक्ति की हथेली पर सूर्य पर्वत और गुरु पर्वत उठा हुआ होता है, ऐसे लोगों का जीवन ऐशोआराम में व्यतीत होता है और समाज में उन्हें खूब मान-सम्मान मिलता है।

हथेलियों के शुभ चिन्ह: हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों की हथेली के बीच वाले हिस्से पर बाण, रथ, वक्र, कमल और ध्वजा का चिन्ह बनता है, ऐसे व्यक्ति का जीवन सुख-सुविधाओं में व्यतीत होता है। ऐसे लोग आर्थिक मामलों में बहुत भाग्यशाली होते हैं।

Read more: बुधवार को इन राशियों की होगी जमकर कमाई, भगवान गणेश जी की कृपा से भाग्य देगा साथ…

palm lines make you rich: जीवन रेखा और चंद्र पर्वत के मध्य तिल : हस्तरेखा विज्ञान में जीवन रेखा और चंद्र पर्वत के मध्य तिल का निशान बेहद लकी माना गया है। मान्यता है कि ऐसे व्यक्ति कड़ी मेहनत से स्वंय अपना भाग्य लिखते हैं और जीवन में खूब तरक्की करते हैं।

दो सूर्य रेखा : हथेली पर दो सूर्य रेखा बनना बेहद शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसे व्यक्ति को समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है और जीवन में कभी धन से जुड़ी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp