रायपुर: These 8 Zodiac Sign Luck will Shine with Shukra gochar ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह और रत्न दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। रत्नों की आकर्षण शक्ति सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही हैं। इनमें सम्माहित मैगनेटिक शक्ति व्यक्ति के दुर्भाग्य को अपनी ओर खींचती हैं और शुभता को स्थापित करती हैं। किसी भी रत्न को धारण करने से पूर्व जन्म कुंडली की जांच अवश्य करा लेनी चाहिए। जिससे शुभ रत्न ही धारण किए जाएं और अशुभ रत्नों के विपरीत प्रभाव से बचा जा सकें।
These 8 Zodiac Sign Luck will Shine with Shukra gochar रत्न सामान्यत: जन्मराशि, जन्मलग्न, महादशा एवं अंतर्दशा के अनुसार पहने जाते हैं। रत्नों के वजन, मात्रा और क्वालिटी भी अपना महत्व रखती हैं। ज्योतिष शास्त्र यह कहता है कि जो ग्रह जन्मपत्री में योगकारक हो, त्रिकोणेश हों उन ग्रहों का रत्न सदैव शुभ फल प्रदान करता हैं। इसके विपरीत जो ग्रह मारक, अष्टमेश, निर्बल और त्रिकेश हों उन ग्रहों का रत्न धारण करना अशुभता प्रदान करता हैं।
मेष राशि –
परिवार के लोगों का व्यवहार दुखी कर सकता है….
अनिंद्रा और तनाव संभव….
खर्च बढ़ सकता है….
वृषभ –
बॉस और सहयोगियों का साथ मिलेगा ….
घरेलू उत्सव में सभी शामिल होंगे..
दिनभर व्यस्तता रहेगी….
मिथुन –
किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता …
डाक्टरों के चक्कर लगेंगे..
खर्च की अधिकता रहेगी…
कर्क –
लगातार रूटिन से बाहर रह सकते हैं…
स्वयं के कार्य में विलंब…
बड़ों से व्यवहारिक मतभेद संभव….
सिंह –
नये वाहन की खरीदी….
अध्ययन हेतु लंबी यात्रा….
फूडपायजनिंग…..
कन्या –
एलर्जी या धूप में रहने से स्वास्थगत कष्ट संभव….
प्रेम संबंध में पंगा….
उदररोग…
तुला –
दोस्तो के साथ झगड़ा हो सकता है…
वाणी पर संयम रखें….
वृश्चिक –
तर्क शक्ति उत्तम…
वर्कलोड होने से रिलेक्स नहीं हो पायेंगे…
अनिद्रा तथा तनाव….
धनु –
कपड़ो जेवरों पर खर्च होगा…
कई सालों बाद रिश्तेदारों से मुलाकात
आहार में संयमितता बरतें…
मकर –
रिजल्ट अपेक्षाकृत ना आने से परिवारवाले नाराज होंगे…
एकाग्रता की लगातार कमी…
अनुशासनहीन ना बनें….
कुंभ –
विवाह संबंधी कार्य हो सकता है….
किसी प्रकार की एलर्जी के कारण कष्ट…
मीन –
संतान तथा उसके शिक्षा की चिंता…
वाहन से चोट की आशंका…