रायपुर: These 6 Zodiac Sign Luck will Change with Shukra Gochar भाग्यम फलति सर्वत्र, न च विद्या, न च पौरुषम…अर्थात् भाग्य ही व्यक्ति को वांछित फल प्रदान करता है। विद्या और पौरुष, अर्थात् ज्ञान और उद्यम निष्कल हो जाते हैं। भाग्य के महत्त्व को उद्यमी पुरुष भी तब स्वीकार करने के लिए विवश हो जाता है, जब बार-बार उद्यम करने पर भी उसे असफलता प्राप्त होती है तथा सक्षम होने के उपरान्त भी बारम्बार निराशा ही प्राप्त होती है।
These 6 Zodiac Sign Luck will Change with Shukra Gochar भाग्यशाली व्यक्ति अल्प समय में ही बिना अधिक उद्यम के सफलता के शिखर तक पहुंच जाता है और ऐसा इसलिए होता है कि उपयुक्त अवसर पर लाभ उठाने की बुद्धि, उसे भाग्य प्रदान कर देता है। भाग्य का निर्माण पूर्वजन्म के पुण्य प्रताप का प्रतिफल है। इस सन्दर्भ में एक श्लोक है फलति नैवकुलं न शीलम्, विद्याउपि न वा, न च यत्नकुतापि सेवा।
मेष –
कार्यभार अधिक हो सकता है….
आज रूटिन से हटकर कार्य की ज्यादा समय लग सकता है…
नाराजगी या रिश्ते में मनमुटाव संभव…
वृषभ –
दोस्तो के साथ यात्रा…
आनन्ददायी दिन….
आहार का संयम रखें…
मिथुन –
बौद्विक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा….
मानसिक कष्ट संभव….
मन में भ्रम की स्थिति…
कर्क –
व्यवसायिक उन्नति या लाभ…
पार्टनर से विवाद…
श्वसन रोग…
सिंह –
नये अवसर की प्राप्ति….
नये प्रोजेक्ट में लीडरशीप…
पार्टनर से अलगाव….
कन्या –
पारिवारिक व्यवसाय में लाभ…
नवीन वाहन सुख….
दाम्पत्य जीवन में तनाव….
तुला –
हेक्टिक शेड्यूल…
वित्तीय लाभ…
उदर विकार….
वृश्चिक –
व्यवहार में झूठ से हानि…
आर्थिक कष्ट…
पारिवारिक रिश्ते में कटुता….
धनु –
प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता….
निद्रा तथा धैर्य में कमी…
मकर –
सामाजिक प्रतिष्ठा…
सुखद पारिवारिक स्थिति….
कुंभ –
बुद्धिचातुर्य से लाभ…
काम में सफलता…
निर्णय में विलंब से हानि…
मीन –
कला क्षेत्र में यश….
वित्तीय तनाव….
यात्रा से कष्ट…