These 5 Zodiac Signs Will Change With Shiva Yoga : भोलेनाथ के प्रिय महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस साल सावन का महीना एक नहीं बल्कि दो महीने चलेगा। आज सावन के दूसरे सोमवार में देखें अपना राशिफल। आज बेहद खास शिव योग बन रहा है। इस योग में जन्मे लोग बहुत ही बुद्धिमान होता है और जीवों का कल्याण चाहने वाला होता है। ये स्वार्थ के वश में नहीं होते हैं और दूसरों के लिए आपनी चाहतों और हितों का त्याग करने वाले होते हैं। ये सच्चे हृदय के व्यक्ति होते हैं।
जन्म कुंडली में सप्तमेश से चतुर्थ, अष्टम व नवम भाव में यदि शुभ ग्रह हों तो शिव योग का निर्माण होता है। यह यह योग शक्ति एवं उर्जा प्रदान करने वाला होता है। जातक के भितर साहस एवं शौर्य की भावना समाहित रहती है। इसके प्रभाव स्वरूप व्यक्ति विजय एवं सफलता को प्राप्त करता है। शिव योग संकेत देता है कि आप एक व्यापारिक व्यवसाय से संबंधित हैं।
आपके अंदर एक पेशेवर व्यापारी जैसे गुण हैं और माना जाता है कि आप एक विजेता होने के साथ-साथ सेनाओं के सेनापति भी हैं। आप अपने आंकड़ों और ज्ञान से समूह का नेतृत्व कर सकते हैं। आपके पास जीवन और प्रेम के विभिन्न पहलुओं के बारे में बहुत ज्ञान और अनुभव है। आपकी बुद्धिमत्ता के कारण लोग आप पर विश्वास करते हैं और आप निश्चित रूप से आगे चलकर एक सदाचारी जीवन व्यतीत करेंगे।
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है और आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। आपकी किसी अजनबी से मुलाकात हो सकती हैं और आपने यदि बिजनेस के कामो को लेकर किसी से सलाह मश्विरा किया, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से करें। तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको आज आर्थिक मामलों में लेन देने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन आनंदमय रहने वाला है। आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और जो लोग बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत हैं, उनका प्रमोशन हो सकता है और वह बचत की योजनाओं में भी अच्छा धन लगाएंगे। खान-पान पर पूरा ध्यान दें। आपके घर आज किसी मेहमान का आगमन हो सकता है और आप परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से परिवार में उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है।
तुला राशि के जातकों को आज स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो कोई समस्या आ सकती है और आप अपने खान-पान पर ध्यान दें और सात्विक भोजन ले। भावनात्मक मामलों में जल्दबाजी न करें। आपकी किसी अजनबी से मुलाकात हो सकती है। आप अपने निजी मामलों में सूझबूझ से आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और अति उत्साहित होकर किसी काम को ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
Read more: महादेव की कृपा से बदलेगी इन चार राशि वालों की किस्मत, हर कार्य में मिलेगी सफलता
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपके मन से रिश्ते मजबूत होंगे और निजी जीवन खुशहाल रहेगा। कारोबार के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आज खुशी होगी, लेकिन सबका सहयोग बना रहेगा। आपके किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं पर की तैयारी में जुटे रहेंगे, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।
These 5 Zodiac Signs Will Change With Shiva Yoga : कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख सुविधाओ में वृद्धि लेकर आने वाला है और कार्य क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आज आपके अंदर बना रहेगा। यदि आपको व्यवसाय के कामों को लेकर कोई समस्या आ रही थी, तो उसमें आप किसी अनुभवी भी व्यक्ति से बातचीत करें, तो अच्छा रहेगा और किसी जरूरी जानकारी को आज आप लीक ना होने दे, नहीं तो कोई इसका फायदा उठा सकता है।
Bhagwan ka Bhog : भगवान को भोग लगाते वक़्त भूल…
6 hours agoBhajan 2025 : “भला किसी का कर ना सको ……
9 hours agoनए साल के दूसरे दिन पलटेगी इन लोगों की किस्मत,…
15 hours ago