these 5 zodiac signs will change fate with Brahma Yoga

इन पांच राशियों की बदल जाएगी तकदीर, धन लाभ के साथ मिलेगी नौकरी में तरक्की, हो जाएंगे मालामाल

these 5 zodiac signs will change fate with Brahma Yoga राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है।

Edited By :  
Modified Date: June 7, 2023 / 07:47 AM IST
,
Published Date: June 7, 2023 7:47 am IST

these 5 zodiac signs will change fate with Brahma Yoga : ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे।

Read more: इन राशिवालों की चमकने वाली है किस्मत, होगा धन-संपत्ति का लाभ, मिलेगी नौकरी में तरक्की

इस दिन बन रहा है बेहद खास ब्रह्म योग। इस योग में यदि कोई शांतिदायक कार्य करना हो अथवा किसी का झगड़ा आदि सुलझाना हो तो यह योग अति लाभदायक है। इस योग में ऐसी कोशिशें करने पर सफलता अवश्य ही मिलेगी।

बदल जाएगा इन राशि वालों का भाग्य

कर्क राशि

चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में तेजी के लिए बिजनेस में कुछ नया करें। फैमिली बिजनेस में आपकी एंट्री करने वाले है, तो सुबह 7.00 से 9.00 और अमृत, शाम 5.15 से 6.15 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा। इकोनॉमिक लेवल बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी. फैमिली में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा। सामाजिक स्तर पर आपके लंबित कार्य पूरे होंगे। वर्क स्पेस पर अप्स और डाउन की स्थितियां बनेगी, जो आपकी चिंता बढ़ाएगी।

कुंभ राशि

these 5 zodiac signs will change fate with Brahma Yoga : चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्चे रहे सावधान। होटल, मोटेल और रेस्टोरेंट बिजनेस में बुकिंग खाली रहने से बिजनेसमैन डिप्रेशन में रहेंगे। वर्क स्पेस पर आपके कार्य को लेकर उच्च अधिकारियों को डाउट हो सकता है। लव और लाइफ पार्टनर की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है। फैमिली में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं। “जब नाखुन बढ़ जाते हैं तब नाखुन ही काटे जाते हैं, उंगलियां नहीं। इसलिए अगर रिश्ते में दरार आ जाए तो दरार को मिटाइये न कि रिश्तों को। ”खान-पान का ध्यान रखें आपका डाइजेशन गड़बड़ा सकता है।

तुला राशि

चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी। बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए रेगुलर एक्टिविटी के साथ-साथ एक्स्ट्रा एफर्ट भी आपको करने पड़ेंगे। वर्कस्पेस पर किसी से डिबेट न कर आप अपने वर्क पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा। लव और शादी शुदा जिंदगी में वर्ड वार्ड हो सकता है। शब्दों पर संयम रखना होगा। “वाणी में सरलता, हृदय में सरलता, लेखनी में सरलता, व्यवहार में सरलता, ये सब गुण आपके जीवन में सफलता और सरलता दोनों लाते है।”

Read more: बदलने वाला है इन पांच राशियों का भाग्य, हो जाएंगे मालामाल, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

मेष राशि

चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति। वासी, ब्रह्म और सुनफा योग के बनने से एक्सपेंडिचर नॉर्मल होने से बिजनेस की इनकम में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी। वर्कप्लेस पर टीम को लीड करने का मौका आपके हाथ लग सकता है। इकोनॉमिक लेवल पर हालात बेहतर रहेंगे। लव और लाइफ पार्टनर के साथ आपके इमोशनल लगाव बढ़ सकते है। फैमिली में सभी के साथ कहीं घुमने की प्लानिंग बन सकती है।

वृश्चिक राशि

these 5 zodiac signs will change fate with Brahma Yoga : चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त करेगे मदद। इंटीरियर डिजाइन बिजनेस में कुछ नया करने की प्लानिंग बन सकती है। “योजनाएं केवल अच्छे इरादे है, जब तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत में ना बदला जाएं। ”वर्कप्लेस पर सीनियर्स की हैल्प से आपका कोई प्रोजेक्ट्स कंप्लीट हो सकता है। फैमिली में आपके व्यवहार में परिवर्तन आने से खुशी का माहौल बनेगा. ग्रहों का साथ मिलने से लव और शादी शुदा जिंदगी में शानदार गुजरेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers