इन राशि वालों का भाग्य देगा साथ, बढ़ेंगी सुख सुविधाएं, कारोबार में होगी उन्नति…

These 4 zodiac signs will get luck: इन राशि वालों का भाग्य देगा साथ, बढ़ेंगी सुख सुविधाएं, कारोबार में होगी उन्नति...

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 08:39 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 08:39 PM IST

These 4 zodiac signs will get luck: मंगलवार यानी 25 जून को बजरंगबली के आशीर्वाद से इन 5 राशियों के लिए धन में वृद्धि के योग बने हैं।इन राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में उन्नति मिलेगी साथ ही पारिवारिक मामलों में तनाव से राहत मुक्ति मिलेगी। आपको कारोबार में मनचाही सफलता प्राप्‍त होगी और काम धंधा भी अच्‍छा चलेगा। आपको लिए काम धंधे में कमाई के कई अवसर आएंगे और करियर में भी सफलता प्राप्‍त होगी।

Read morE: CM Vishnu Deo Sai on Mayawati Statement: बलौदा बाजार की घटना में मायावती के बयान पर CM साय का पलटवार, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात… 

इन राशियों का बढ़ेगा मान सम्मान

मेष राशि

मेष राशि के लोगों के लिए दिन सफलता से भरा होगा और आज आपके लिए लाभ के योग हैं। नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति होगी और किस्‍मत आपका साथ देगी। आज किसी कारण से स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है, लेकिन विवादों से दूर रहें। आमदनी संतोषजनक रहेगी और ननिहाल पक्ष के लोगों से आर्थिक मदद मिल सकती है।

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को लाभ होगा और आज आपके संतान सुख में वृद्धि के योग हैं। आपकी सुख सुविधाएं बढ़ेंगी और आपको कहीं से वस्त्रादि का उपहार मिलेगा। उत्तम मित्रों के सहयोग से मन में निराशा का भाव समाप्‍त होगा और आपकी योजनाएं सफल होंगी। शाम से लेकर रात्रि तक आपको किसी काम से बाहरी दौड़भाग करनी पड़ सकती है।

कन्या राशि

कन्या राशि के लोगों को लाभ होगा और कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी। आय में भी इजाफा होगा और आपको मन के अनुकूल लाभ होगा। बौद्धिक कार्यों और लेखन से भी आय होगी। क्रोध से बचें और संतान पक्ष को लेकर थोड़ा सतर्क रहें व ध्‍यान दें। उच्च शिक्षा और शोध में सार्थक परिणाम मिलेंगे। शाम के समय संपत्ति से भी कुछ आय हो सकती है।

Read morE: Mayawati on Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार घटना पर मायावती ने जताई चिंता, बोलीं- बिना शर्त निर्दोषों की तत्काल हो रिहाई… 

वृश्चिक राशि

These 4 zodiac signs will get luck: वृश्चिक राशि के लोगों को कारोबार में हर काम बहुत सतर्कता से करने की जरूरत है। वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है। बहुत समय से रुका हुआ धन प्राप्‍त होने से आपके रुके कार्य फिर से आरंभ हो सकते हैं। किसी अधिकारी का हाथ आपके सिर पर होने से आपको सहयोग प्राप्त हो जाएगा। संतान पक्ष से और बौद्धिक क्षेत्र में सुखद परिणाम मिलने से प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp