इन चार राशियों के जातकों पर बरसेगी गुरु की विशेष कृपा, बढ़ेगा बैंक बैलेंस और भाग्य में मिलेगी सफलता... | These 4 zodiac signs will be rich in Jupiter transit

इन चार राशियों के जातकों पर बरसेगी गुरु की विशेष कृपा, बढ़ेगा बैंक बैलेंस और भाग्य में मिलेगी सफलता…

These 4 zodiac signs will be rich in Jupiter transit: इस शुभ योग में मिथुन और मकर समेत 4 राशियों के जरूरी कार्य सफलता के साथ पूर्ण होंगे

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2023 / 08:21 PM IST
,
Published Date: December 27, 2023 8:21 pm IST

These 4 zodiac signs will be rich in Jupiter transit: नया साल आने के लिए शेष दिन ही रह गए हैं। नए साल में ग्रह दूसरी राशियों में गोचर करने जा रहे है जिससे कई राशियों के जातकों पर सकारात्मक तो कई राशियों के जातकों पर नकारात्मक असर देखने को मिलेगा। आपको थोड़ी ही मेहनत में अधिक सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति पहले से और बेहतर होगी। इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी दोपहर बाद से अगले दिन तक रहेगा।

Read more: LPG Cylinder Blast: बड़ा हादसा! 12 LPG सिलेंडरों के फटने से मची भगदड़, दहल उठे लोग, देखें वीडियो… 

इस शुभ योग में मिथुन और मकर समेत 4 राशियों के जरूरी कार्य सफलता के साथ पूर्ण होंगे और कहीं से रुका हुआ धन मिलने के योग भी हैं। ग्रहों की इन शुभ स्थितियों में कर्क सहित 3 राशियों के लोगों को धन लाभ होगा और आपकी योजनाएं सफल होंगी। ज्योतिष के बताए अनुसार गुरु के राशि परिवर्तन से आज इन राशियों के मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी और रुके धन की प्राप्ति होगी।

मेष राशि

मेष राशि के लोगों को आज हर काम बहुत ही सावधानी से करना चाहिए। आज किसी बैंक या फिर संस्‍था से लोन न लें। उसको उतार पाना आपके लिए मुश्किल होगा। आपको शासन द्वारा सम्मानित किये जाने की संभावना है और आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे। पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा एवं अच्छे मित्र भी बढ़ेंगे। आपको पत्‍नी पक्ष के के लोगों से किसी काम को पूरा करने में आर्थिक मदद मिलेगी।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों को आज के दिन किसी फालतू खर्च से बचने की जरूरत है। आपके लिए समस्‍याएं बढ़ सकती हैं। आज आपकी कमाई का बड़ा हिस्‍सा बीमारी के उपचार को करने में बीतेगा। शाम के वक्‍त आपको आकस्मिक धन लाभ होने से हर्ष होगा। बेहतर है कि आप फिजूल के खर्चे से बचें। आपको किसी कारण से समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Read more: NTRO Recruitment 2023: टेक्निकल इंटेलिजेंस एजेंसी दे रहा शानदार मौका, हर महीने मिलेगी 1.77 लाख रुपए तक की सैलरी, तुरंत करें आवेदन 

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी मिलाजुला रहेगा और आज आपको कुछ मामलों में लाभ तो कुछ में हानि हो सकती है। माता-पिता के सहयोग और आशीर्वाद से दिन के उत्तरार्ध में राहत मिलेगी और धन लाभ के भी योग हैं। ससुराल पक्ष से नाराजगी बढ़ सकती है और लेनदेन को लेकर बात हो सकती है। मधुर वाणी का प्रयोग करें अन्यथा सम्बन्धों में कटुआ आएगी।

तुला राशि

These 4 zodiac signs will be rich in Jupiter transit: तुला राशि के लोगों को आर्थिक लाभ होगा और आज आपके धन में वृद्धि होगी। ऑफिस में आपके अधिकार और संपत्ति में वृद्धि होगी। आप दूसरों के भले की सोचेंगे एवं दिल से सेवा भी करेंगे। आज आपको कहीं बाहर जरूरी काम से जाना पड़ सकता है। आप अपने गुरु के प्रति पूर्ण भक्ति भाव और निष्ठा रखेंगे और आपको लाभ होगा। आज नए काम में निवेश करना पड़े तो दिल खोलकर करें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers