These 4 Zodiac Sign Luck will change with Shukra Shani Gochar

शुक्र गोचर से इन चार राशि वालों के आने वाले हैं अच्छे दिन, खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी कामकाज में तरक्की

These 4 Zodiac Sign Luck will change with Shukra Shani Gochar ! शुक्र गोचर से इन चार राशि वालों के आने वाले हैं अच्छे दिन, खत्म होगी शनि की साढ़े साती

Edited By :  
Modified Date: August 25, 2024 / 08:32 AM IST
,
Published Date: August 25, 2024 8:32 am IST

रायपुर: These 4 Zodiac Sign Luck will change with Shukra Shani Gochar  हिंदू धर्म में सभी देवताओं के अपने-अपने वाहन होते हैं. जैसे भगवान विष्णु का वाहन गरूड़ है, मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू होता है। भगवान गणेश का वाहन मूषक होता है, उसी तरह भगवान शिव की सवारी नंदी है। आपने शिव मंदिरों में देखा होगा भगवान शंकर के साथ बैल रूपी नंदी की मूर्ति भी रहती है।

Read More: Today News Live Update 25 August 2024: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 113वां एपिसोड आज, कई मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

These 4 Zodiac Sign Luck will change with Shukra Shani Gochar  कहा जाता है कि शिव की कठिन तपस्या के बाद शिलाद ऋषि ने नंदी को पुत्र के रूप में पाया था, नंदी को उनके पिता ने संपूर्ण वेदों का ज्ञान दिया। एक दिन शिलाद ऋषि के आश्रम में दो दिव्य ऋषि आए, नंदी ने उन दोनों ऋषियों की खूब सेवा की, ऋषि बहुत प्रसन्न हुए उन्होंने शिलाद ऋषि को तो लंबी उम्र का वरदान दिया लेकिन नंदी को नहीं दिया। जब शिलाद ऋषि ने उन दिव्य ऋषियों से इसका कारण जानना चाहा तो, उन्होंने बताया कि नंदी अल्पायु है।

यह सुनकर ऋषि शिलाद चिंतित हो गए, जब नंदी ने पिता से चिंता की वजह पूछी तो उन्होंने उसे सच्चाई बता दी। इस पर नंदी हंसने लगे और कहा कि शिव जी की कृपा से आपने मुझे प्राप्त किया था और वही मेरी रक्षा करेंगे। इसके बाद नंदी ने भुवन नदी के किनारे शिव जी की कठिन तपस्या की। शिवजी प्रकट हुए तो नंदी ने कहा कि वो उम्रभर उनके सानिध्य में रहना चाहता हूं। नंदी के समर्पण से शिवजी प्रसन्न हुए और उन्हें बैल का चेहरा देकर अपना वाहन बनाकर अपने गण में शामिल कर लिया। साथ ही ये आशीर्वाद भी दिया कि जहां उनका निवास होगा वहां नंदी भी होंगे।

Read More: Bomb Blast In Pakistan: यहां बम ब्लास्ट की घटना से इलाके में फैली दहशत, हादसे में 2 बच्चों की मौत 16 घायल

मेष राशि –
बहुत प्रयास के बाद भी कार्य में सफलता ना मिलने से निराशा होगी…
मार्केटिंग से संबंधित कार्य थका देने वाला होगा….
डस्ट से एलर्जी से कष्ट….

वृषभ राशि –
साक्षात्कार में सफलता….
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता…
लोहे या भारी लकड़ी के सामान से चोट संभव…

मिथुन राशि –
कीमती सामान चोरी हो सकता है…
असावधानी से दुर्घटना संभव….
चिड़चिड़ापन होने से रिश्तों में प्रभाव….

कर्क राशि –
सामाजिक कार्य में बढचढकर भाग लेंगे….
अपनो का सहयोग से सफलता….
वर्तमान परिस्थिति में बदलाव होगी…
दिन बहुत अच्छा जायेगा….

Read More: Amit Shah CG Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज अंतिम दिन, NCB के नए ऑफिस का करेंगे उद्घाटन, लेंगे इस विभाग की समीक्षा बैठक 

सिंह राशि –
कोई अपमान जनक बात से मन अशांत हो सकता है..
बिजनेस पार्टनर से तालमेल में कमी…
काम अचानक रूक सकता है…

कन्या राशि –
स्थान बदलाव की आज शुरूआत….
लगातार प्रयास से सफलता प्राप्त होगा…
मन प्रसन्न रहेगा….

तुला राशि –
पारिवारिक अशांति से मानसिक कष्ट….
व्यसन या गलत संगति हानिकारक….
व्यवसायिक कार्य में विलंब….

वृश्चिक राशि –
नये फिल्ड में कार्य शुरू करेंगे…
लगातार भागदौड करना पड सकता है…
रिश्तों में तालमेल बढ़ेगा…

Read More:  Curfew in Sagar : यहां की सभी दुकानें रहेंगी बंद, चप्पे-चप्पे पर अब पुलिस का पहरा, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

धनु राशि –
आज धार्मिक कार्य में शामिल होंगे….
पारिवारिक सुखों में वृद्धि संभव…
वाहन से कष्ट….

मकर राशि –
लंबी यात्रा के योग….
आलस्य के कारण विलंब होगी…
कार्य को योजनाबद्ध ना करने से कष्ट…

कुंभ राशि –
नयी जिम्मदारी बढ़ेगी तथा कार्यबोझ बढ़ेगा…
हास्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं…
परिवार में शुभ समाचार प्राप्त होगा…

Read More: PM Modi Mann Ki Baat 113th Episode Today: मन की बात कार्यक्रम का 113वां एपिसोड आज, देश की जनता से रू-ब-रू होंगे PM मोदी

मीन राशि –
आज आहार का अनियमित होना उदर कष्ट दे सकता है…
असयमित व्यवहार ना करें….
अपरिचित लोगों पर भरोसे से बचें….

Read More: Police Action in Chhatarpur Case : थाने पर हमले से पहले मौलाना ने जारी किया था वीडियो, लोगों से की थी ये अपील, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो