Pandit Pradeep Mishra Upay For Vivah : शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा है। नवरात्रि को काफी शुभ समय माना जाता है। इस समय सच्चे मन से देवी की अराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मान्यता है कि देवी की पूजा-अर्चना से विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर हो सकती हैं। विवाह में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए पं. प्रदीप मिश्रा के उपाय शेयर किए गए है। प्रदीप मिश्रा का इस उपाय का पालन करने से विवाह में आ रही अड़चन दूर हो जाएगी।
पंडित प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि घर में किसी लड़के या लड़की के विवाह में दिक्कत आ रही हो तो नवरात्रि में विशेष उपाय किया जा सकता है। देवी भागवत के अनुसार किसी भी नवरात्रि के पांचवें दिन विवाह में आ रही बाधा को दूर करने का उपाय किया जा सकता है।
इसके लिए पान के एक पत्ते को अच्छी तरह से साफ कर उस पर सिंदूर और हल्दी से अलग-अलग दो स्वस्तिक के चिन्ह बनाएं और सिंदूर से बनाए स्वस्तिक पर हल्दी के मिलाए अक्षत और हल्दी के बनाए स्वस्तिक पर रोली मिलाए अक्षत को रख दें। अब पान के पत्ते को जिसके विवाह में परेशानी आ रही है उसकी हथेली पर रख उसका व उसके गोत्र का नाम लें किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। मान्यता है कि इस उपाय से विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं।
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform: