Pandit Pradeep Mishra Upay For Vivah

Pandit Pradeep Mishra Upay For Vivah : लड़का या लड़की के विवाह में आ रही बाधा.. करें पंडित प्रदीप मिश्रा का बताया हुआ ये चमत्कारी उपाय, दूर हो जाएगी परेशानी

Pandit Pradeep Mishra Upay For Vivah : लड़का या लड़की के विवाह में आ रही बाधा.. करें पंडित प्रदीप मिश्रा का बताया हुआ ये चमत्कारी उपाय, दूर हो जाएंगी परेशानी

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 01:23 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 1:21 pm IST

Pandit Pradeep Mishra Upay For Vivah : शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा है। नवरात्रि को काफी शुभ समय माना जाता है। इस समय सच्चे मन से देवी की अराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मान्यता है कि देवी की पूजा-अर्चना से विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर हो सकती हैं। विवाह में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए पं. प्रदीप मिश्रा के उपाय शेयर किए गए है। प्रदीप मिश्रा का इस उपाय का पालन करने से विवाह में आ रही अड़चन दूर हो जाएगी।

read more : घर में जितनी ‘टॉयलेट सीट’ उतना देना होगा टैक्स? यहां सरकार ने बताया कैसे और क्यों होगी आम जनता से कर की वसूली 

विवाह में आ रही दिक्कत कैसे होगी दूर?

पंडित प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि घर में किसी लड़के या लड़की के विवाह में दिक्कत आ रही हो तो नवरात्रि में विशेष उपाय किया जा सकता है। देवी भागवत के अनुसार किसी भी नवरात्रि के पांचवें दिन विवाह में आ रही बाधा को दूर करने का उपाय किया जा सकता है।

इसके लिए पान के एक पत्ते को अच्छी तरह से साफ कर उस पर सिंदूर और हल्दी से अलग-अलग दो स्वस्तिक के चिन्ह बनाएं और सिंदूर से बनाए स्वस्तिक पर हल्दी के मिलाए अक्षत और हल्दी के बनाए स्वस्तिक पर रोली मिलाए अक्षत को रख दें। अब पान के पत्ते को जिसके विवाह में परेशानी आ रही है उसकी हथेली पर रख उसका व उसके गोत्र का नाम लें किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। मान्यता है कि इस उपाय से विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pradeep Mishra ji ke upay 🙏 (@pradeep_mishraji_01)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers