नई दिल्ली। September Vrat-Festival List 2024 : एक सितंबर से हिंदी कैलेंडर का भाद्रपद महीना शुरू हो रहा है और व्रत और त्योहार के लिहाज से बेहद ही खास होता है। इस माह में गणेश चतुर्थी से लेकर हरतालिका तीज और पितृ पक्ष जैसे कई महत्वपूर्ण दिन और त्यौहार आएंगे। इस माह में देवी-देवताओं की पूजा अत्यंत फलदायी माना जाता है। इसके अलावा सितंबर में ही पितृ पक्ष शुरू होंगे तो पितरों का तर्पण करने से उनके वंशजों को पूर्वज का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। तो चलिए अब जानते हैं कि सितंबर माह में अन्य कौन-कौन से प्रमुख व्रत-त्यौहार आएंगे।
पर्यूषण पर्व प्रारंभ, मासिक शिवरात्रि- 1 सितंबर 2024
भाद्रपद अमावस्या, सोमवती अमावस्या- 2 सितंबर
हरतालिका तीज- 6 सितंबर
गणेश चतुर्थी- 7 सिंतबर
ऋषि पंचमी- 8 सितंबर
राधा अष्टमी- 11 सितंबर
महालक्ष्मी व्रत आरंभ-11 सितंबर
परिवर्तिनी एकादशी- 14 सितंबर
वामन जयंती- 15 सितंबर
विश्वकर्मा पूजा- 16 सितंबर
गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी-17 सितंबर
श्राद्ध पक्ष प्रारंभ, पितृ पक्ष शुरू- 18 सितंबर
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी- 21 सितंबर
जीवित्पुत्रिका व्रत- 25 सितंबर
इंदिरा एकादशी- 28 सितंबर
प्रदोष व्रत- 29 सितंबर
मासिक शिवरात्रि- 30 सितंबर
इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 7 सिंतबर से शुरू होने वाला है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था। 17 सितंबर को गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 6 सितंबर 2024 को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट से होगा। चतुर्थी तिथि का समापन 7 सिंतबर को शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा।
6 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है। हरतालिका तीज का व्रत रखने से पति की आयु की लंबी होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था।
Somwar vrat katha : सोमवार की व्रत कथा का क्या…
7 hours agoNew Year 2025 Ke Upay: नए साल की शुरुआत से…
8 hours agoNew Year 2025 Vastu Tips: नए साल से पहले घर…
10 hours agoHistory of Akhadas : हिंदू धर्म में अखाड़ों की ये…
10 hours ago