लॉकडाउन के दौरान रामायण के दोबारा प्रसारण ने तोड़ डाले TRP के सारे रिकॉर्ड

लॉकडाउन के दौरान रामायण के दोबारा प्रसारण ने तोड़ डाले TRP के सारे रिकॉर्ड

  •  
  • Publish Date - April 3, 2020 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान दर्शकों की डिमांड पर फिर से शुरू की गई रामायण धारावाहिक ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

पढ़ें- लीजेंड राजकुमार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, लॉकडाउन तोड़ने वाल…

रामायण की टीआरपी के टक्कर में अभी कोई भी शो नहीं है। यहां तक कि साल 2015 से लेकर अब तक जनरल एंटरटेनमेंट कैटगरी के मामले में यह बेस्ट सीरियल बना गया है। इस बात की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर के माध्यम से दी है।

पढ़ें- हंसना मना है! PM मोदी की अपील के बाद सोशल मीडिया में Memes की बाढ़,…

उन्होंने बताया, ‘मुझे यह बताते हुए काफी मजा आ रहा है कि दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा शो ‘रामायण’ 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो बन गया है।’ उन्होंने यह बात बार्क के हवाले से बताई।

 

पढ़ें- सारा अली खान ने ऐसा किया क्लासिकल डांस वायरल हो गया वीडियो.. आप भी …

बता दें देश में कोरोना वायरस को लेकर हाल ही में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। ऐसे में लोगों को घर से बाहन न निकलने के लिए मना किया गया है। इस बीच सरकार ने दूरदर्शन पर प्रचलित सीरियल रामायण को दोबारा प्रसारित करने की घोषणा की ताकि लोगों को घर पर बोरियत महसूस न हो।