Surya Grahan 2024 Date-Timings and Complete Information
surya grahan kab hai: आपको बता दें कि साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण बहुत खास रहने वाला है। बता दें कि यह सूर्यग्रहण विक्रम संवत 2080 का अंतिम सूर्यग्रहण बताया जा रहा है। वहीं साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल और 9 अप्रैल की मध्य रात्रि लगेगा और इस सूर्यग्रहण की अवधि 4 मिनट 28 सेकंड की बताई जा रही है। वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 8 अप्रैल का सूर्य ग्रहण साल का पहला सूर्यग्रहण होगा और 9 अप्रैल से संवत् 2081 शुरू होगा।
चलिए आपको बताते हैं कि साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण कब देख सकते हैं। साल 2024 के पहले सूर्य ग्रहण का असर अमेरिका देश में सबसे ज्यादा देखा जाएगा। इसके अलावा यह मेक्सिको सहित कनाडा में भी दिखाई देगा। इसी के साथ इस सूर्य ग्रहण का असर पश्चिम एशिया, दक्षिणी अमेरिका, दक्षिण-पश्चिम यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, उत्तरी ध्रुव,दक्षिणी ध्रुव, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र समेत आयरलैंड में देखा जा सकेगा।
सूर्यग्रहण प्रारंभ रात में 9 बजकर 12 मिनट से
सूर्यग्रहण का खग्रास प्रारंभ 10 बजकर 10 मिनट से
सूर्यग्रहण का मध्य 11 बजकर 47 मिनट पर
खग्रास समाप्त मध्य रात्रि 1 बजकर 25 मिनट पर
सूर्य ग्रहण समाप्त मध्यवरात्रि 2 बजकर 22 मिनट पर
साल 2024 के पहले सूर्यग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 10 मिनट की होगी।
सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद घर की अच्छे से साफ सफाई करें।
सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद घर के सभी सदस्यों को स्नान करना चाहिए।
ग्रहण समाप्त होने के बाद घर के मंदिर की अच्छे से साफ सफाई करनी चाहिए। साथ ही पूरे घर में गंगाजल जरूर छिड़के
सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद जरुरमंदों को दान देना चाहिए।