Bhai Dooj 2023: आज मनाया जा रहा भाई दूज का त्योहार, तिलक करने का शुभ मुहूर्त जानें यहां

Bhai Dooj 2023: भाई दूज के दिन बहनें भाईयों के माथे पर तिलक कर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं। भाई दूज का पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 09:25 AM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 09:25 AM IST

नई दिल्ली : Bhai Dooj 2023: हिंदू शास्त्रों में हर त्योहार का अपना महत्व बताया गया है। बता दें पांच दिवसीय दिवाली पर्व का समापन भाई दूज से होता है। भाई दूज के दिन बहनें भाईयों के माथे पर तिलक कर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं। भाई दूज का पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।इस बार ये त्योहार 15 नवंबर के दिन पड़ रहा है। इस दिन बहनें भाई की लंबी उम्र और सफल जीवन के लिए व्रत रखती हैं। हिंदू धर्म में हर व्रत और त्योहार के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। अगर इन नियमों का पालन किया जाए, तो व्यक्ति को हर कार्य में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाई दूज पर भाईयों की लंबी उम्र, तरक्की और जीवन में हर कार्य में सफलता के लिए बहने कामना करती हैं। ऐसे में ज्योतिष अनुसार अगर तिलक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो ये भाई के तरक्की के रास्ते खोलके हैं। इस बार तिथि के समय में उतार-चढ़ाव के कारण भाई दूज का पर्व दिवाली के छठे दिन मनाया जा रहा है। जानें भाई को शुभ मुहूर्त में तिलक करने का सही समय और कुछ नियम।

यह भी पढ़ें : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशिवालों का भाग्य, गणेश जी की कृपा से होगी धन की वर्षा 

तिलक का शुभ मुहूर्त

Bhai Dooj 2023:  शास्त्रों में कहा गया है कि अगर किसी कार्य को शुभ मुहूर्त में किया जाए, तो व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ऐसे ही अगर आप भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें तिलक कर रही हैं, तो शुभ मुहूर्त में ही करें। भाई दूज पर शुभ मुहूर्त दोपबर 1 बजकर 10 मिनट से 3 बजकर 19 मिनट तक ही रहेगा। इस शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाई के तिलक कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : आज भाई दूज पर बन रहा बेहद शुभ संयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, धन लाभ के बन रहे योग 

इन बातों का रखें ध्यान

Bhai Dooj 2023:  – शास्त्रों के अनुसार आज के दिन बहनें भाई की लंबी उम्र और सफल जीवन की कामना करते हुए व्रत रखती हैं। ऐसे में भाई को तिलक लगाने के बाद ही कुछ ग्रहण करें। आप चाहें तो इस दिन निर्जला व्रत भी रख सकती हैं।

– रक्षाबंधन की तरह भाई दूज भी भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का ही त्योहार है। ऐसे में रिश्ते की पवित्रता को बनाए रखते हुए आज के दिन भाई-बहन एक-दूसरे से झूठ न बोलें। इतना ही नहीं, इस दिन न तो मांस का सेवन करें और न ही शराब का। अगर कोई ऐसा करता है, तो उस व्यक्ति को यम के प्रकोप का सामना करना पड़ता है।

– बता दें कि भाई दूज पर कपड़ों का चयन करते सम रंगों का खास ख्याल रखना चाहिए। इस बात का खास ख्याल रखे कि भाई-बहन दोनों के कपड़े काले रंग के हीं हो। आप आज के दिन लाल या पीले रंग के कपड़े पहन सकते हैं. इस रंग को अच्छा शगुन माना गया है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp