Badrinath Dham ke kapat kab khulenge

मई में इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर की गई तारीखों की घोषणा

Badrinath Dham Gate Open Date : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा कर दी गई है। उत्तराखंड स्थित श्री बद्रीनाथ धाम

Edited By :  
Modified Date: February 14, 2024 / 01:29 PM IST
,
Published Date: February 14, 2024 1:29 pm IST

नई दिल्ली : Badrinath Dham Gate Open Date : पूरे देश में आज बसंत पंचमी मनाई जा रही है। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा कर दी गई है। उत्तराखंड स्थित श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई से खोले जाएंगे। मंदिर समिति के प्रवक्ता ने बसंत पंचमी के मौके पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की जानकारी सांझा की है। 12 मई को ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 6 बजे धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। बता दें कि नरेंद्रनगर टिहरी स्थित राजदरबार में तारीखों का एलान किया गया है।

यह भी पढ़ें : Kisan Aandolan: पुलिस पर पथराव, बाॅर्डर पर तोड़े बैरिकेड, किसानों के विरोध में उतरे कारोबारी, बोले- हमारे रोजगार पर लात न मारें

योग मुद्रा मे विराजमान हैं भगवान नारायण

Badrinath Dham Gate Open Date :  बता दें कि चार धाम यात्रा में एक बद्रीनाथ धाम भी शामिल है। यहां पर भगवान नारायण योग मुद्रा मे विराजमान हैं। इस धाम को भू-वैकूंठ के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान नारायण की पूजा 6 माह मानव और 6 माह देवताओं की ओर से उनके प्रतिनिधि नारद जी करते हैं। ऐसा माना जाता है कि देव पूजा शीतकाल में यहां के कपाट बंद होने के बाद होती है।

सिर्फ इन्हे है मूर्ति को छूने का अधिकार

बद्रीनाथ मंदिर में भगवान नारायण की स्वंयभू मूर्ति मौजूद है। भगवान यहां योग मुद्रा में विराजमान हैं। यहां भारत के केरल के पुजारी ही पूजा करते हैं, जिन्हें रावल कहते हैं। वहीं, मूर्ति छूने का अधिकार भी सिर्फ मुख्य पुजारियों को ही है।

यह भी पढ़ें : Pulwama Attack 5th Anniversary: पुलवामा अटैक के 5 साल पूरे, सीएम यादव ने शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि 

पूजा का अधिकार मिला है रावलों को

Badrinath Dham Gate Open Date : ऐसा बताया जाता है कि केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी केरल के नंबूदरी ब्राह्मण होते हैं। इन्हें रावल कहा जाता है, जो कि आदि शंकराचार्य के वंशज बताए जाते हैं। रावलों द्वारा पूजा की जाने की व्यवस्था शंकराचार्य द्वारा स्वंय बनाई गई थी। अगर वह किसी कारण मंदिर में उपस्थित नहीं होते, तो डिमरी ब्राह्मणों द्वारा ये पूजा की जाती है। बद्रीनाथ में रावलों को भगवान के रूप में पूजा जाता है और उन्हें देवी-पार्वती का स्वरूप माना जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers