आज ही करें ले ये उपाय, मंगलमय हो जाएगा आपका जीवन, बरसेगी हनुमंत कृपा
आज ही करें ले ये उपाय, मंगलमय हो जाएगा आपका जीवन, बरसेगी हनुमंत कृपा
धर्म। मंगलवार का दिन राम भक्त वीर हनुमान का वार होता है। इस दिन हनुमानजी कि भक्ति सच्ची श्रद्धा और मन ने किया जाए तो भगवान अपने भक्तों की हर मानोकामनाओं को पूर्ण करती है।
महाबीर हनुमान को कलियुग में जागृती देवता कहते हैं। मान्यता है कि मंगलवार को सुबह और शाम हनुमान चालीसा का पाठ करने से कई दुख दूर हो जाते हैं। मानसिक परेशानियों के दूर होने के साथ-साथ कई बिगड़े काम बनते हैं।
Read More News: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा का विरोध, साधू संतों ने कहा इसलिए न…
श्रीरामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास ने श्रीरामचरितमानस लिखने से पहले हनुमान चालीसा लिख थी और फिर हनुमानजी की कृपा से ही वे श्रीरामचरितमानस लिख पाएं। मान्यता के अनुसार हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करने से कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है। इससे भक्त पर सदा हनुमंत कृपा रहती है।
हनुमान चालिसा के आलवा बजरंग बाण का पाठ करने से शत्रु को उसके किए की सजा मिल जाती है,लेकिन इसका पाठ एक जगह बैठकर अनुष्ठानपूर्वक 21 दिन तक करना चाहिए और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि हनुमानजी सिर्फ पवित्र लोगों का ही साथ देते हैं।
Read More News: 7 ग्रह, 27 नक्षत्र और 12 राशियों का उदय माना गया है यह दिन, कब से श…
इसके अलावा अगर आपको भूत-प्रेत से डर लगता है या किसी भी प्रकार का भय है तो आप ॐ हं हनुमंते नम: नित्य सुबह शाम 108 बार जप करें। इसका तुरंत परिणाम नजर आता है। मंत्र के उच्चारण से आपके मन से डर पूरी तरह से चला जाता है।
Read More News: आदिवासियों का पारंपरिक पर्व भगोरिया, संस्कृति का दर्शन करने सैलानिय…
मानसिक परेशानियों के अलावा अगर आप शनि पीड़ा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप ही मंगलवार को हनुमान मंदिर जाए। सच्चे मने से भगवान की पूजा-अर्चाना करने से सभी तरह की तकलीफें दूर हो जाएगी। इसके अलावा सुंदरकांड का पाठ करने से भक्त को अच्छे परिणाम मिलते हैं।
Read More News: विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ति घर के मुख्य दरवाजे में लगाए, फिर देखें चम..

Facebook



