Surya Grahan 2024: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और चंद्र ग्रहण का खास महत्व बताया गया है। सूर्य और चंद्र ग्रहण से लोगों के जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह से प्रभाव डालता है। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने वाला है। चैत्र नवरात्रि से पहले लग रहा ये सूर्य ग्रहण एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। जो रात 9.12 बजे शुरू होगा और 9 अप्रैल को देर रात 2.22 बजे समाप्त होगा। शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के समय में बहुत से चीजों की मनाही होती है। जिसे करना अशुभ माना जाता है।
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बड़ा ही खास महत्व है क्योंकि इसे पूजनीय माना गया है। शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण के समय तुलसी से जुड़ी ये गलतियां भूल से भी नहीं करनी चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान कभी भी तुलसी के पौधे को स्पर्श नहीं करना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति ग्रहण के दौरान तुलसी के पौधे को स्पर्श करता है तो यह अशुभ होता है।
1. सूर्य ग्रहण या सूतक काल के दौरान तुलसी के पौधे को कभी स्पर्श नहीं करना चाहिए। ऐसा करना बहुत ही अशुभ समझा जाता है।
2. ग्रहण के समय तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है।
3.यदि आप ग्रहण से पहले तुलसी के पत्ते तोड़ रहे हैं तो इसे नाखून या झटके से न तोड़ें। पहले तुलसी को प्रणाम करें। फिर हल्के हाथ से तुलसी दल लें।
4. इसी के साथ ही ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिर या घर में किसी भी देवी-देवता की पूजा नहीं करनी चाहिए।
Balaji Aarti : जीवन होगा सार्थक, साथ ही होगी भगवान…
10 hours agoनए साल से इन लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, बुध…
19 hours ago