नईदिल्ली : 15 जून यानी आज सूर्य का गोचर मिथुन राशि में होने जा रहा है। ग्रहों के राजा सूर्य देव मिथुन राशि में 1 साल बाद प्रवेश करेंगे। सूर्य देव को ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। सूर्य का गोचर जब भी होता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलता है चाहे वो सकारात्मक हो या नकारात्मक। (surya ka meen rashi main gochar ka prabhav) तो आइए जानते हैं कि आज होने जा रहे सूर्य के गोचर से किन राशियों को अगले एक महीने तक सावधान रहना होगा।
सूर्य का गोचर वृषभ के दूसरे भाव में होने जा रहा है। धन खर्च बढ़ सकते हैं जिसके कारण मेहनत बहुत करनी होगी। मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है। सेहत का भी ख्याल रखना होगा। नौकरी में उतार चढ़ाव हो सकता है।
सूर्य का गोचर कर्क के बारहवें भाव में होगा। जिसके कारण चिंता और तनाव से बहुत ही सावधान रहना होगा। (surya ka meen rashi main gochar ka prabhav) कार्यों में असफलता देखने को मिल सकती है। सहकर्मियों का नौकरी में दबाव हो सकता है। आर्थिक स्थिति में नुकसान हो सकता है।
सूर्य का गोचर कन्या वालों के दसवें भाव होगा। लाभ कमाने में मेहनत करनी पड़ सकती है। नौकरी बदलने में कोई जल्दबाजी न करें। साथ ही प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। पैसों से जुड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
सूर्य का गोचर वृश्चिक वालों के अष्टम भाव में होने जा रहा है। किसी भी कार्य में जल्दबाजी ना दिखाएं। बिजनेस में नुकसान हो सकता है। अगले ए महीने पैसों से जुड़ी समस्या आ सकती है। इसलिए आपको सावधानी बरतना पड़ सकता है।
read more: बागपत में छोटे भाई की शादी से नाराज बड़े भाइयों ने की उसकी हत्या ,गिरफ्तार
read more: ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पेश किया ई-स्कूटर एम्पीयर नेक्सस, कीमत 1.09 लाख रुपये
Bhagwan ka Bhog : भगवान को भोग लगाते वक़्त भूल…
11 hours agoBhajan 2025 : “भला किसी का कर ना सको ……
14 hours agoMasik Durga Ashtami 2025 Date: कब मनाई जाएगी साल की…
14 hours agoनए साल के दूसरे दिन पलटेगी इन लोगों की किस्मत,…
20 hours ago