Sukh Samrddhi K Saral Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी- देवता को समर्पित होता है। कल गुरुवार का दिन है। कल के दिन श्रीहरि विष्णु की आराधना की जाएगी। ऐसे में क्या आपके भी घर में हेशा परेशानियां आते रहती है। ज्यादा दिनों कर खुशियां टिक नहीं पाती तो गुरुवार की शाम सूरज ढलने के बाद कुछ उपया करने से सारी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
गुरुवार की शाम करें ये उपाय (Guruwar Upay)
गेहूं और गुड़ का दान
अगर आपका जीवन समस्याओं से घिरा हुआ है तो गुरुवार के दिन मंदिर में गेहूं और गुड़ का दान जरूर करें। ऐसा करने से बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं और सारे बिगड़े काम बन जाते हैं। साथ ही आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।
एक रुपये के सिक्के से करें ये टोटका
जीवन में खुशहाली लाने के लिए गुरुवार शाम सूरज ढलने के बाद केले के पेड़ की जड़ में एक रुपये का सिक्का दबा दें। इसके अलावा आप एक रुपये का सिक्का, एक गुड़ की डली और सात हल्दी की गांठों को पीले कपड़े में बांधकर, रेलवे लाइन के पास जाकर फेंक दें। ऐसा करने से घर में कलह-क्लेश नहीं होगा। मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी।
केले के पेड़ की जड़ में चने की भीगी हुई दाल चढ़ाएं
आर्थिक संकट के चलते जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए गुरुवार को सुबह नहाने के बाद केले के पेड़ की जड़ में चने की भीगी हुई दाल और थोड़ा सा गुड़ चढ़ाएं। ये उपाय करने से आर्थिक परेशानी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
Somwar vrat katha : सोमवार की व्रत कथा का क्या…
13 hours agoNew Year 2025 Ke Upay: नए साल की शुरुआत से…
15 hours agoNew Year 2025 Vastu Tips: नए साल से पहले घर…
16 hours agoHistory of Akhadas : हिंदू धर्म में अखाड़ों की ये…
17 hours ago