Solar Eclipse 2022: दिवाली के ठीक दूसरे दिन यानी मंगलवार को सूर्य ग्रहण लग रहा है। इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव देश के कई इलाकों में देखने को मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार ये साल का अंतिम सूर्य ग्रहण होगा। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर से होगी।
आज के दिन ग्रहों की चल का भी बेहद महत्त्व होता है। आपकी जानकारी के अनुसार शाम 4.41 से आंशिक सूर्यग्रहण की शुरुआत होगी, जबकि शाम 5.38 बजे ग्रहण अपने सर्वोच्च स्तर पर होगा। शाम 4.42 बजे इंदौर में सूर्यग्रहण दिखेगा, जबकि 5.53 बजे खत्म होगा। इस बीच चंद्रमा सूर्य के 31.66 प्रतिशत हिस्से को ढक लेगा। भोपाल के साथ-साथ जबलपुर में अधिकतम ग्रहण के समय चंद्रमा द्वारा सूर्य के आच्छादन का प्रतिशत क्रमशः 32.19 और 30.31 प्रतिशत के लगभग होगा।
Read More : Sitrang Cyclone: तेजी से आगे बढ़ रहा है ‘सितरंग’ चक्रवात, इन इलाकों में चेतावनी जारी
यह सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक रूप से देखाई देगा. इसका प्रारंभ 25 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण 04 घंटे 3 मिनट तक रहेगी. ऐसी ही स्थिति 27 साल पूर्व 1995 में बनी थी, जब दिवाली के अवसर पर ही सूर्य ग्रहण लगा था.
Read More : नौका में आग लगने से 14 लोगों की मौत, 240 यात्री थे सवार
इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को लग रहा है. 27 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि दिवाली पर सूर्य ग्रहण लग रहा है. कार्तिक अमावस्या को दिवाली मनाई जाती है, इस बार कार्तिक अमावस्या यानि दिवाली की तिथि दो दिन 24 और 25 अक्टूबर को है.
Kal Ka Rashifal: चंद्र गोचर से मालामाल होंगे इन तीन…
17 hours agoबदलने वाला है इन पांच राशि के जातकों का भाग्य,…
17 hours ago