Somwar Ke Upay: भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना, सारे कष्ट भी हो जाएंगे दूर

Somwar Ke Upay: भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना Somwar Ke Upay Pradeep Mishra

  •  
  • Publish Date - November 18, 2024 / 08:12 AM IST,
    Updated On - November 18, 2024 / 08:12 AM IST

Somwar Ke Upay Pradeep Mishra: हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्त, तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। अभी नवंबर का महीना चल रहा है। आज सोमवार का दिन है। आज के दिन महादेव की आराधना की जाती है। ऐसे में आज यानि 18 नवंबर सोमवार के दिन चंद्रमा अपनी उच्चस्थ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। आज के दिन मृगशिरा नक्षत्र और सिद्ध योग हैं। संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत और सौभाग्य सुंदरी व्रत भी आज के दिन रखा जाएगा। ऐसे में आगर आप भी चाहते हैं कि भोलेनाथ का आशीर्वाद सदैव आपके घर परिवार पर बना रहे तो आज के दिन नीचे दिए गए कुछ उपाय आपको जरूर करने चाहिए।

Read More: आज है संकष्टी चतुर्थी.. इन राशियों की किस्मत में आएगा बड़ा बदलाव, नौकरी कर रहे जातकों को मिलेगी खूब तरक्की 

Somwar Ke Upay

1. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के उपाय

अगर आप भी भोल्नाथा की कृपा पाना चाहते हैं तो उन्हे प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की पूजा करते समय उन्हें दूध, बेलपत्र, भांग और धतूरे के साथ ही शमी के पत्ते भी जरूर अर्पित करने चाहिए। जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से सभी पाप नष्ट होते हैं और जीवन की सभी अड़चनें दूर होती हैं और इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।

2. आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उपाय

आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए सूर्योदय के समय शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें और प्रदोष काल में शहद की धारा अर्पित करें। जीवन में सुख-शांति में वृद्धि होगी। वहीं, अगर कारोबार और व्यापार में उन्नति के लिए पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें और शिवलिंग पर चढ़े दूध को थोड़ा सा तांबे में बर्तन में भर लें।

3. अटके हुए काम पूरे करने के उपाय

अगर लाख कोशिश करने के बाद भी किसी काम में आपको सफलता नहीं मिल रही है तो आपको जिस दिन सोमवार की अष्टमी हो उस दिन 31 मूंग के दाने, 31 चावल के दाने, और 31 बेलपत्र लेकर शिव मंदिर जाएं। सबसे पहले शिवलिंग का जलाभिषेक करें। उसके बाद बेलपत्र पर चंदन और रोली लगाकर, अपनी मनोकामना का स्मरण करते हुए, शिवलिंग के अशोक सुंदरी वाले स्थान पर रख दें। ध्यान रहे बेलपत्र की दंडी जलाधारी वाले स्थान की तरफ होनी चाहिए। अब मूंग के दाने को नंदी भगवान के उस पैर के पास रखो जो उनका पैर ऊंचा रहता है और अंत मैं अपनी मनोकामना बोलकर चावल को शिवजी के मंदिर की दहलीज पर रख दो। ऐसा रखें कि किसी का पैर नहीं लगे। इससे आपके सभी अटके कार्य बहुत जल्दी ही पुरे हो जाएंगे।

4. बैल को घास खिलाएं 

भगवान शिव को नंदी बहुत प्रिय हैं। ऐसे में नंदी बैल को घास खिलाना अच्छा होता है। इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। शिवजी के महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा सोमवार के दिन भोलेनाथ को घी, शक्कर और गेहूं के आटे का बना भोग लगाएं।

5. विवाह में आ रही बाधाएं दूर करने के उपाय

अगर आपके परिवार में किसी के विवाह मैं अड़चन आ रही है और विवाह मैं विलम्ब हो रहा है तो आपको सोमवार की अष्टमी वाले दिन उस लड़के या लड़की को साथ लेकर शिव मंदिर जाना है। मंदिर पहुंचकर सबसे पहले शिवलिंग का अभिषेक करें। उसके बाद अशोक सुंदरी वाले स्थान पर हल्दी की सात बिंदी रखें। अब जिस लड़के या लड़की के विवाह मैं विलम्ब हो रहा है उसके हाथ उन्ही हल्दी की बिंदी पर रखवा दें। अब वही हाथ के पांच छापे किसी पीपल के पेड़ पर लगा दिए जांय तो तीन महीने के अंदर उसका विवाह हो जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp