Somvati Amavasya Vrat katha: आज सोमवती अमावस्या पर करें इस कथा का पाठ, मिलेगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद

Somvati Amavasya Vrat katha: आज सोमवती अमावस्या पर करें इस कथा का पाठ, मिलेगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद Somvati Amavasya Upay

  •  
  • Publish Date - September 2, 2024 / 11:01 AM IST,
    Updated On - September 2, 2024 / 11:01 AM IST

Somvati Amavasya Vrat katha: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। भाद्रपद मास में सोमवार के दिन आयी आज 2 सितंबर को अमावस्या पड़ने के कारण सोमवती अमावस्या का संयोग बन रहा है। इस दिन को भादो अमावस्या या भादी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। सोमवती अमावस्या के दिन लोग ब्रह्म मुहूर्त में स्नान, दान व तर्पण करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं इस दिन पितृ चालीसा का पाठ करने से पितृ दोषों से मुक्ति भी मिलती है। साथ ही इस दिन कथा का पाठ करने से अखंड सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है।

Read More: आज सोमवती अमावस्या पर बना दो बेहद शुभ संयोग, इन पांच राशियों की बदल गई किस्मत, महादेव पूरी करेंगे सारी इच्छा

सोमवती अमावस्या पर बने दो बेहद शुभ संयोग

वैदिक पंचांग के मुताबिक, इस बार सोमवती अमावस्या को दो विशेष योग बन रहे हैं, जिनमें एक है शिव योग और दूसरा सिद्धि योग। ज्योतिष में इन योगों का विशेष महत्व है। भाद्रपद माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 2 सितंबर 2024, प्रातः 05 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर  3 सितंबर 2024, प्रातः  07 बजकर 25 मिनट तक रहेगी।

Read More: Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या पर करें ‘श्री पितृ चालीसा’ का पाठ, दूर होगा पितृ दोष

सोमवती अमावस्या व्रत कथा

एक समय की बात है एक साहूकार था जिसकी एक बेटी और सात बेटे थे। उनके सभी बेटों का विवाह हो चुका था, जबकि बेटी अविवाहित थी। इस बात से साहूकार और उसकी पत्नी बेहद परेशान थे। साहूकार एक साधु का भक्त था, जो अक्सर भिक्षा लेने और उन्हें आशीर्वाद देने के लिए उनके घर आता था। साहूकार की पत्नी ने देखा कि साधु ने उनकी सभी बहुओं को समृद्ध जीवन का आशीर्वाद दिया, लेकिन, उन्होंने कभी उनकी बेटी को आशीर्वाद नहीं दिया। इसके बारे में जब उन्होंने साधु से पूछा तो, वे बिना कुछ कहें वहां से चले गए। इससे साहूकार की पत्नी का शक और बढ़ गया।

Read More : Maa Laxmi Chalisa: धन प्राप्ति के लिए प्रत्येक शुक्रवार के दिन करें श्री लक्ष्मी चालीसा का पाठ, खुशियों से भर जाएगी झोली

जो कुछ भी हो रहा था उससे चिंतित होकर, उन्होंने अपने परिवार के एक पंडित से सलाह ली और अनुरोध किया कि वह उनकी बेटी की कुंडली पढ़ें, जब पंडित ने कुंडली पढ़ी, तो उसने बताया कि अगर उसकी बेटी का विवाह हुआ, तो उसे अपना शेष जीवन विधवा के रूप में बिताना पड़ेगा। हालांकि, पंडित ने कहा कि अगर उसकी बेटी द्वीप पर रहने वाली एक विशेष धोबिन से सिन्दूर ले और उसके बाद सोमवती अमावस्या का व्रत रखे तो इससे उसका भाग्य बदल सकता है।

Read More : Vishnu Chalisa: गुरुवार के दिन जरूर करें विष्णु चालीसा का पाठ, सदैव खुशहाल रहेगा जीवन

साहूकार की बेटी अपने एक भाई के साथ समुद्र तट की ओर चल पड़ी, और समुद्र पार करने के तरीकों की तलाश करने लगी। उस दौरान उसने देखा कि वहां एक गिद्ध का घोंसला था, जहां पर कुछ गिद्ध रह रहे थे और एक सांप पेड़ पर चढ़ गया और मादा गिद्ध द्वारा दिए गए सभी अंडों को खा गया, जबकि अन्य गिद्ध भोजन की तलाश में थे। सांप के इस नियमित व्यवहार से गिद्ध का परिवार तबाह हो गया था।

Durga Chalisa: देवी मां को प्रसन्न करने के लिए करें दुर्गा चालीसा का पाठ, एक साथ मिलेगा नौ रूपों का आशीर्वाद

इसके बाद लड़की ने खतरे को देखा और सांप को मार डाला, और गिद्धों को उस परेशानी से मुक्त कर दिया। इससे गिद्ध बहुत खुश हुए और समुद्र पार करने और द्वीप पर पहुंचने में उनकी सहायता की, जब साहूकार की बेटी आई, तो उसने छिपकर धोबिन की सेवा की, जिससे धोबिन बहुत प्रसन्न हुई। एक बार जब धोबिन को उसके अच्छे काम के बारे में पता चला तो उसने उसे आशीर्वाद दिया। साथ ही अपने हाथों से सिन्दूर देकर उसकी खुशहाली की कामना की और भविष्य में उसके सुखमय और समृद्ध विवाह का आश्वासन दिया। इसके बाद साहूकार की बेटी ने सोमवती अमावस्या का व्रत किया और विवाह करके सुखी जीवन व्यतीत किया।

(यह लेख केवल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp