नई दिल्ली: solar eclipse 2023 date and time in india हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का सीधा असर इंसान की जिंदगी में पड़ता है। हालांकि सूर्य ग्रहण को बेहद अशुभ माना जाता है। बता दें कि हाल ही में 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लगा था और पांच मई को चंद्र ग्रहण लगा था। हालांकि भारत में इसका प्रभाव नहीं हुआ, क्योंकि यहां सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं दिया। वहीं, अब लोग पूछने लगे हैं कि साल 2023 का अगला सूर्यग्रहण कब लगेगा।
solar eclipse 2023 date and time in india ज्योतिषविदों के अनुसार साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 के दिन लगेगा। ग्रहण की शुरुआत रात्रि 08 बजकर 33 मिनट पर होगी और समापन मध्य रात्रि 02 बजकर 25 मिनट पर हो जाएगी। पंचांग के अनुसार इस दिन अश्विन मास की अमावस्या तिथि है, साथ ही सूर्य ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लग रहा है।
खगोल वैज्ञानिक बताते हैं कि इस वर्ष का अंतिम और दूसरा सूर्य ग्रहण कनाडा, अर्जेंटीना, कोलंबिया, मैक्सिको, ब्राजील, पराग्वे, पेरू, अमेरिका, वेनेजुएला, चिली, डोमिनिका आदि जगहों पर दार्शनीय होगा। भारत में न दिखाई देने के कारण भारतीय भूभाग में सूतक काल मान्य नहीं होगा।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सूर्य ग्रहण के दौरान व्यक्ति को खुली आंखों से ग्रहण नहीं देखना चाहिए। साथ ही इस दौरान देवी-देवताओं की मूर्ति को भी नहीं छूना चाहिए। इसके साथ ग्रहण के दौरान भोजन अथवा पानी को भी ग्रहण करने की मनाही है।
ग्रहण की अवधि में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को धारदार चीजों का स्पर्श बिलकुल नहीं करना चाहिए। साथ ही इस दौरान व्यक्ति को भगवान का स्मरण करना चाहिए और मंत्रों का जाप व भजन करना चाहिए।