Shukrawar Ke Upay: सनातन धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है और इस दिन विधि-विधान से इनका पूजन किया जाता है। मां लक्ष्मी को धन की देवी भी कहा गया है क्योंकि जिस घर में लक्ष्मी जी का वास होता है वहां कभी सुख-समृद्धि और धन-दौलत की कमी नहीं होती। इस दिन लक्ष्मी वैभव व्रत भी रखा जाता है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। साथ ही आय में वृद्धि होती है। यदि आप भी मां लक्ष्मी की कृपा पानाा चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय ये सरल उपाय जरूर करें।
Read More: GT vs PBKS Highlights: छत्तीसगढ़ के लाल ने किया कमाल, पंजाब के लिए खेली धुआंधार पारी, गुजरात के हाथों से छीन ली जीत, जानें मैच का आंखों देखा हाल
1.शुक्रवार के दिन गुड़ का दान करना बहुत ही शुभ व मंगलदायी होता है। इसलिए इस दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को गुड़ का दान जरूर करे।
2.अगर आप अपना स्वास्थ्य अच्छा बनाये रखना चाहते हैं तो उसके लिये शुक्रवार के दिन आपको देवी लक्ष्मी के मन्दिर में शंख चढ़ाना चाहिए।
3.बिजनेस में आर्थिक रूप से लाभ पाना चाहते हैं, अपने बिजनेस को बहुत आगे तक ले जाना चाहते हैं। तो शुक्रवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर, आसन पर बैठकर मां लक्ष्मी के मंत्र का जप करना चाहिए। ऐसा करने से आपको अपने बिजनेस में आर्थिक रूप से लाभ पाने के कई मौके मिलेंगे।
4.शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें। धर्म शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत प्रिय है और इसे अर्पित करने से वह खुश होती हैं।
5.धन की देवी मां लक्ष्मी को तांदूळ (चावल) प्रिय है। अतः शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को चावल अवश्य ही अर्पित करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।