Laxmi Narayan Yoga : नई दिल्ली। शनि के साथ-साथ शुक्र भी अपनी दिशा परिवर्तन करने वाले हैं। सुखों के दाता शुक्र 13 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं। 13 जुलाई यानी बुधवार को शुक्र सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 7 अगस्त तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार इस राशि में बुध पहले से ही विराजमान हैं। यानी शुक्र के प्रवेश से मिथुन में बुध और शुक्र के मिलने से लक्ष्मी नारायण योग बनेगा। ज्योतिषों का मानना है कि लक्ष्मीनारायण योग 13 जुलाई से 16 जुलाई तक इन तीन राशियों को बेहद ही शानदार परिणाम देने वाला है।
ज्योतिषों के अनुसार, सिंह राशि के जातकों को इस गोचर के बाद अच्छा धन लाभ मिलेगा और धन की बचत होगी। इसके साथ ही विदेश यात्रा के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में कुछ लाभ प्राप्त हो सकते हैं। राशियों का ये परिवर्तन नौकरीपेशा जातकों को नए मौके प्राप्त हो सकते हैं।
शास्त्रों के मुताबिक शुक्र के इस गोचर के बाद आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। तुला राशि वाले जातक सफलता की ओर अग्रसर होंगे। करियर में नए अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही परिवार और बच्चों के साथ आप खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे। शुक्र के इस राशि परिवर्तन से तुला राशि के जातकों को अपने संतान की तरफ से शुभ सूचना मिल सकती है। इसके अलावा शुक्र और बुध की युति से बन रहे लक्ष्मीनारायण योग के दौरान आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। कर्ज में डूबा रुपया वापस मिल सकता है।
ज्योतिषों का कहना है कि इस शुभ संयोग से कुंभ राशि के जातक अच्छी स्थिति में नजर आएंगे। आपकी राशि में भी धन लाभ के योग बनेंगे। इस राशि के जो जातक कारोबार से जुड़े हैं, उन्हें शुभ फल प्राप्त होंगे। आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे। प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए भी समय बहुत ही शुभ है। यदि आप कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए भी समय अच्छा है।
Read More : आने वाले 5 साल में बैन हो जाएगा पेट्रोल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान