Shukra Gochar will Change Luck of These 7 Zodiac Sign

शुक्र गोचर से इन राशि वालों के आने वाले हैं अच्छे दिन, किस्मत के पलटी मारते ही दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसे, जलने लगेंगे पड़ोसी

Shukra Gochar will Change Luck of These 7 Zodiac Sign! शुक्र गोचर से इन राशि वालों के आने वाले हैं अच्छे दिन, किस्मत के पलटी मारते ही दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसे, जलने लगेंगे पड़ोसी

Edited By :  
Modified Date: October 18, 2024 / 08:27 AM IST
,
Published Date: October 18, 2024 8:27 am IST

रायपुर: Shukra Gochar will Change Luck of These 7 Zodiac Sign किसी भी व्यक्ति के अच्छे या बुरे दिन आने में मेहनत के साथ-साथ ग्रह गोचर का योगदान होता है। शास्त्र के जानकारों की मानें तो ग्रहों के परिवर्तन से ही इंसान की तकदीर बदलते हैं। अगर ग्रह आपके पक्ष में है तो आपकी तरक्की रोके न रूकेगी, लेकिन अगर ग्रहों की चाल विपरीत है तो भी फिर आपको बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता है।

Read More: CJI Chandrachud on Ayurveda : ‘मैं आयुर्वेद और समग्र जीवनशैली का प्रबल समर्थक..’ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोले CJI चंद्रचूड़

Shukra Gochar will Change Luck of These 7 Zodiac Sign ज्यातिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो राशि और नक्षत्र परिवर्तन के अलावा नवग्रह सीधी और उल्टी चाल भी चलते हैं, जिसे मार्गी और वक्री कहा जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 6 दिसंबर 2024 को शाम में 5 बजकर 31 मिनट पर मंगल वक्री करेंगे, जिसके 4 दिन बाद कला के कारक ग्रह शुक्र का गोचर होगा। 10 दिसंबर 2024 को दोपहर में 3 बजकर 57 मिनट पर शुक्र श्रवण नक्षत्र में गोचर करेंगे। 27 नक्षत्रों में श्रवण नक्षत्र को 22वां स्थान प्राप्त है, जिसका शासन चंद्र देव द्वारा किया जाता है। चलिए जानते हैं शुक्र का ये गोचर किन तीन राशियों के जातकों के लिए अच्छा रहेगा।

मेष राशि –
यात्रा के बाद वापसी करेंगे…..
किसी प्रकार के नये अवसर की प्राप्ति होगी….
आर्थिक स्थिति यथावत् रहेगी….
हानि या विवाद संभव….

वृषभ राशि –
सत्तापक्ष से किसी पद की प्राप्ति….
नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी….
किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा…
स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट….

मिथुन राशि –
कार्य में तेजी दिखाई देगी….
मातापक्ष से सहयोग या मुलाकात…..
वाहन एवं मकान संबंधी कार्य से तनाव….

Read More: Delhi Crime News: ‘पिज्जा’ की एक स्लाइस को लेकर एक ही परिवार के बीच खूनी खेल, जेठानी के भाईओं ने देवरानी पर चला दी गोली, 4 गिरफ्तार

कर्क राशि –
शेयर या लाटरी में अचानक हानि की संभावना…
प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना….
घर में इलेक्टानिक्स की खरीदी संभव
छुट्टियों का आनन्द लेंगे…

सिंह राशि –
नई विद्या पर कार्य की शुरूआत या…..
नये योजना से कार्य करने से लाभ…
नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा….

कन्या राशि –
नवीन कार्य में सफलता…..
भागीदारी से लाभ…..
यकृत रोग से कष्ट….

तुला राशि –
जिम्मेदारी में वृद्धि किंतु लाभ में कमी से तनाव….
व्यसन के बाद दोस्तों से विवाद…

Read More: Premi-Premika Video Viral : बंद कमरे में प्रेमी-प्रेमिका कर रहे थे वो वाला काम.. डर के कारण बाबू को पेटी में कर दिया लॉक, ताला खोलते ही अर्धनग्न हालत में मिला युवक, देखें वीडियो 

वृश्चिक राशि –
वाहन या मकान में बदलाव….
अपनो से धोखा…
उदर विकार…

धनु राशि –
आत्मविश्वास से कार्य में लाभ…
घरेलू सुख में वृद्धि….
फूड पाइजनिंग….

मकर राशि –
जायदाद संबंधी कार्य से लाभ…
धार्मिक स्थल की यात्रा के योग….
जीवनसाथी को स्वास्थगत कष्ट…

कुंभ राशि –
व्यवसायिक अपयष की संभावना….
प्रेमसंबंधों में प्रगाढ़ता….
मातृपक्ष से लाभ…

मीन राशि –
परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न….
आकस्मिक हानि या चोरी…
दोस्तों तथा परिचितों का साथ….

Read More: Assam Train Derail: लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल प्रशासन में मचा हड़कंप

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers