Shubh-Labh Mantra : मंत्र का सीधा-सा अर्थ है मन को एक तंत्र में लाना। जब मन एक मंत्र के अधीन हो जाता है तब वह सिद्ध होने लगता है। गणेश जी का शुभ लाभ मंत्र है ‘ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः’। इस मंत्र का अर्थ है कि भगवान गणेश, सभी जन्मों में सौभाग्य प्रदान करें. इस मंत्र में ‘गम’ शब्द गणेश जी का बीज मंत्र है. ‘सौभाग्य’ का मतलब है अच्छा भाग्य और ‘गणपतये’ का मतलब है बाधाओं को दूर करने वाले।
Shubh-Labh Mantra : गणेश जी के कुछ और मंत्र
– ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा
– गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्
– वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
Shubh-Labh Mantra : गणेश जी की पूजा के लिए ये उपाय भी किए जा सकते हैं:
– गणेश जी को धूप-दीप, फूल, दूर्वा आदि चढ़ाएं।
– गुड़-धनिए का प्रसाद अर्पित करें।
Shubh-Labh Mantra
– गणेश जी के सामने बैठकर पन्ना की माला से मंत्र जप करें।
– घर से निकलने से पहले, गणेश जी को चढ़ाई दूर्वा में से थोड़ी दूर्वा अपनी जेब में रख लें।
——–
Read more : यहां पढ़ें