Ram mandir pran pratishthha: अयोध्या। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों से जारी है। कल यानि 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या जा रहे हैं, इस दौरान वे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। उनके आगमन से पहले ही अयोध्या नगरी को जमकर सजाया जा रहा है। बता दें कि श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस महान कार्य के समय गर्भगृह में सिर्फ 5 लोग ही शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में मात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के आचार्य (मुख्य पुजारी) मौजूद रहेंगे।
Ram mandir pran pratishtha: जानकारी के मुताबिक 7 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा। 16 जनवरी को विष्णु पूजा एवं गौदान होगा। इसके बाद 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति को नगर भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा और राम मंदिर ले जाया जाएगा। 18 जनवरी भगवान गणेश का पूजन होगा। साथ ही वरुण देव पूजा और वास्तु पूजा भी होगी। 19 जनवरी को हवन अग्नि प्रज्वलित की जाएगी और हवन किया जाएगा। 20 जनवरी को वास्तु पूजा होगी। 21 जनवरी को राम लला की मूर्ति को पवित्र नदियों के पवित्र जल से स्नान कराया जाएगा। जबकि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त तय किया गया है। जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ये मुहूर्त निकाला है। ये शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक का होगा।
#WATCH अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, "आज ट्रस्ट की मीटिंग थी, राम लला की प्रतिमा सभी ट्रस्टियों ने देखी और सबने अपने विचार व्यक्त किए। प्रतिमा बहुत अच्छी बनी है… तीनों प्रतिमा इतनी अच्छी बनी हैं कि किसी एक का चयन करना मुश्किल हो गया है।" pic.twitter.com/M0ZnBTcUi6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2023
#WATCH उत्तर प्रदेश: वीडियो अयोध्या में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, 30 दिसंबर को पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। pic.twitter.com/yMDvu3A18d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2023
read more: आंकड़ों से तीसरी-चौथी तिमाही में मजबूत वृद्धि के संकेत: वित्त मंत्रालय रिपोर्ट
इन लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा नया…
17 hours ago