Shree Ganesh Bhajan : “गौरी के लाड़ले, महिमा तेरी महान, करता है सबसे पहले, पूजा तेरी जहान”, ज़रूर सुनें दिल को छु जाने वाला भजन

"Gauri's beloved, your glory is great, the whole world worships you first", definitely listen to this heart touching bhajan

  •  
  • Publish Date - September 6, 2024 / 05:24 PM IST,
    Updated On - September 6, 2024 / 05:58 PM IST

Shree Ganesh Bhajan : भगवान गणेश की पूजा और भजन करने से कई तरह के लाभ मिलते हैं

भगवान गणेश की वंदना करने से व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सौभाग्य मिलता है। गणेश जी की पूजा और भजन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। गणेश जी की पूजा और भजन करने से हर तरह के विघ्नों से छुटकारा मिलता है। गणेश जी की पूजा और भजन करने से मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है। गणेश जी की पूजा और भजन करने से व्यक्ति का भाग्य जाग जाता है। गणेश जी की पूजा करने से आप अपने डर पर विजय पाते हैं। गणेश जी की पूजा करने से आपकी आत्मा शुद्ध होती है। गणेश जी की पूजा करने से आप धीरे-धीरे अपने जीवन से नकारात्मकता को दूर करते हैं ।

Shree Ganesh Bhajan : आईये यहां सुनतें एवं पढ़तें हैं दिल को छू जाने वाला भजन

गौरी के लाड़ले,
महिमा तेरी महान,
करता है सबसे पहले,
पूजा तेरी जहान,
गौरी के लाडले,
महिमा तेरी महान ॥

Shree Ganesh Bhajan

चंदन चौकी पे बिराजे,
दाता गजशिश धारी,
शीश स्वर्ण मुकुट,
गले मोतियन माला प्यारी,
रिद्धि सिद्धि अंग संग,
छवि सबसे है न्यारी,
भोग लड्डुवन का लगे,
करे मूसे की सवारी,
पुरे हो काम तब ही,
पहले तुम्हारा ध्यान,
गौरी के लाडले,
महिमा तेरी महान ॥

Shree Ganesh Bhajan

माता गौरी जी के लाल,
शिव भोले के दुलारे,
रखे भक्तो की लाज,
काज बिगड़े सवारे,
अन्न धन ज्ञान मान,
से वो भरते भंडारे,
तेरा नाम सरल,
जो भी मन से पुकारे,
बिन मांगे लख्खा पाए,
मुंह माँगा तुमसे दान,

Shree Ganesh Bhajan
गौरी के लाड़ले,
महिमा तेरी महान,
करता है सबसे पहले,
पूजा तेरी जहान,
गौरी के लाडले,
महिमा तेरी महान ॥

———-

Read more : यहां पढ़ें 

Rinharta Ganesh stotra : इस चमत्कारी ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र के नियमित पाठ एवं सुनने मात्र से ही पाएंगे ऋण से हमेशा हमेशा के लिए निजात

Shri Ganesh ji ke 32 Naam : गणेश चतुर्थी पर बन रहा है मंगल योग, ज़रूर पढ़ें गजानन के 32 मंगलमयी स्वरुप एवं उनके महत्व, मिलेगी अपार सफलता

गणेशजी की आरती हिंदी में : सर्वप्रथम पूजनीय श्री गणेश जी की इस आरती के बिना अधूरी है पूजा आराधना, गणेशोत्सव पर पढ़ना न भूलें ये आरती

Shree Siddhivinayak Aarti Lyrics : जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति। दर्शनमात्रे मनः, कामना पूर्ति जय देव जय देव॥

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp