नई दिल्ली । Money Will Rain With Devadhidev Mahadev Kripa सावन माह की शुरुआत हो गई है। भारत में सावन महीना का अपने एक अलग महत्व होता है। भगवान शिव के भक्त सावन माह में सोमवार के दिन उपवास रखते है। हिंदू धर्म ग्रंथों में सावन माह को काफी पवित्र माना गया है। यह महीना देवों के देव महादेव को अति प्रिय होता है। ऐसे में अगर कोई श्रद्धालु सच्चे हृदय से भगवान शिव की उपासना करता है। तो उनकी मनोकामना जरुर पूर्ण होती है। इस बार 8 सावन सोमवार है और हर सावन सोमवार पर कई दुर्लभ योग बन रहे हैं जिससे व्रती को सुखी वैवाहिक जीवन, मनचारा जीवनसाथी, धन लाभ और संपत्ति में वृद्धि का वरदान प्राप्त होगा. साल 2023 में सभी 13 महीनों में सावन का महीना बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि इस बार सावन 2 महीने का है. सावन की समाप्ति 31 अगस्त को होगी, ऐसे इस दौरान चार की बजाय 8 सावन सोमवार का संयोग बनेगा।
खास बात ये है कि हर सावन सोमवार पर कई दुर्लभ योग बन रहे हैं जिससे व्रती को सुखी वैवाहिक जीवन, मनचारा जीवनसाथी, धन लाभ और संपत्ति में वृद्धि का वरदान प्राप्त होगा। आइए जानते हैं इस साल 8 सावन सोमवार के शुभ योग और महत्व।
कितने सावन सोमवार ?
इस बार सावन विशेष संयोग लेकर आया है. इस बार शिव के हर सोमवार को व्रत त्योहार होंगे, जिस कारण सावन सोमवार भक्तों के लिए अधिक लाभदायक होंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई, दूसरा सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सोमवार 24 जुलाई, चौथा सोमवार 31 जुलाई, पांचवां सोमवार 7 अगस्त, छठा सोमवार 14 अगस्त, सातवां सोमवार 21 अगस्त और आखिरी आठवां सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा।
17 जुलाई 2023 – दूसरा सावन सोमवार
सावन के दूसरे सोमवार पर हरियाली अमावस्या है. ऐसे में इस दिन सोमवती अमावस्या का संयोग बन रहा है. सोमवती अमावस्या और सोमवार के संयोग में शिव पूजा से पितर, शनि और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलेगी।
यह भी पढ़े : Balaghat news: कुएं से मोटर बाहर निकालने गए दो किसानों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप