Shardiya Navratri 2024 Niyam: साल 2024 में 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। नवरात्रि के इस पावन दिनों में भक्त माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा आराधना करते हैं और उनसे सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। कई भक्त नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं। ऐसे में अगर इस नवरात्रि आप भी नवरात्रि पर व्रत रखने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान देना बेहद जरूरी है। वरना मां दुर्गा आपसे नाराज हो सकती हैं।
नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये काम
1. घर को न छोड़े अकेला
नवरात्रि में कई लोगों के घरों में नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलाई जाती है। अगर आप भी इस नवरात्रि अखंड ज्योति जलाने वाले हैं तो ध्यान दें कि गलती से भी आपको घर खाली छोड़कर नहीं जाना है। जिस घर में अखंड ज्योत जली हो वहां हर समय कोई न कोई अवश्य होना चाहिए।
2. शारीरिक संबंध बनाने से बचें
नवरात्रि के नौ दिनों में वासना जनित विचारों को न मन में आने दें। मन को विचलित होने से रोकें और इसके लिए आध्यात्मिक पुस्तकों को पढ़ें। इस दौरान शारीरिक संबंध बनाने से भी आपको बचना चाहिए।
3. स्वच्छता का रखें ध्यान
नौ दिन का व्रत रखने वाले भक्त को प्रतिदिन स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए। नवरात्रि के दौरान अगर आप स्वच्छ नहीं रहेंगे तो माता आप से नाराज हो सकती हैं।
4. नींबू खाने से परहेज करें
नवरात्रि का व्रत रखने वालों को नींबू खाने से परहेज करना चाहिए। इसके साथ ही मांस-मदिरा का सेवन करने से भी बचें, अगर आप मांस-मदिरा का सेवन करते हैं तो माता आपसे माराज रुष्ट हो जाएंगी।
5. चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल करने से बचें
व्रत रखने वाले भक्तों को चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बेल्ट, जूते-चप्पल यदि चमड़े के हैं तो उनका इस्तेमाल इस अवधि में न करें।
6. दिन में सोने से बचें
बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो नवरात्रि के दौरान व्रत रखते हैं और दिन में सो जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि के दौरान आपको गलती से भी दिन के समय नहीं सोना चाहिए। आप चाहें तो दिन के समय आप माता के मंत्रों का जप कर सकते हैं।
7. लहसुन-प्याज न खाएं
नवरात्रि में भोजन को लेकर भी नियम बताए गए हैं। नवरात्रि में शुद्ध और सात्विक भोजन ही करना चाहिए। इस दौरान तामसिक भोजन, प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा, शराब आदि का सेवन करना गलत है। इसलिए इससे बचकर रहें।
8. बाल और नाखून काटने से बचें
नौ दिनों तक नाखून, दाढ़ी, बाल और नाखून काटने की भी मनाही होती है। व्रत रखने वाले फलाहार कर सकते हैं। ध्यान रहें फलाहार आपको प्रतिदिन एक ही स्थान पर करना चाहिए।
9. पूजा के बीच में न उठें
माता की पूजा के दौरान गलती से भी बीच में न उठें। अगर आप ये गलती करते हैं तो माता नाराज हो सकती हैं।
10. किसी भी महिला का अपमान न करें
नवरात्रि में किसी भी महिला का अपमान न करें। चाहें आपकी मां, बहन, पत्नी या कोई भी दूसरी स्त्री हो। सभी का सम्मान करें। अभद्र शब्दों का प्रयोग भी न करें।
Dev Diwali 2024 : देव दिवाली की रात घर के…
12 hours agoGurbani Shabad : आज गुरुपर्व के शुभ दिन बाबा नानक…
15 hours ago