People of these four zodiac signs become rich by support of Shani gochar

Shani Kumbh Gochar 2023: 30 साल बाद गोचर कर रहे शनि, इन चार राशि वालों को होगा फायदा, इनको झेलना पड़ेगा नुकसान

Shani Kumbh Gochar 2023: शनिदेव बीते मंगलवार, 17 जनवरी से कुंभ राशि में गोचर कर चुके हैं। शनि का यह राशि परिवर्तन 30 साल बाद हुआ है

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2023 / 07:39 PM IST
,
Published Date: January 26, 2023 7:39 pm IST

नई दिल्ली : Shani Kumbh Gochar 2023: शनिदेव बीते मंगलवार, 17 जनवरी से कुंभ राशि में गोचर कर चुके हैं। शनि का यह राशि परिवर्तन 30 साल बाद हुआ है जिससे ज्योतिषाचार्यों ने इसे महा राशि परिवर्तन नाम दिया है। शनि के कुंभ राशि में आने का असर आने वाले समय में सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन में देखने को मिलेगा। शनि राशि परिवर्तन से कुछ राशियों के जीवन में उथल-पुथल देखने को मिलेगा तो कुछ जातकों की किस्मत बदलने वाला होगा।

यह भी पढ़ें : ‘मौत से सबको डर लगता है’ जानिए धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कही ये बात, देखिए वीडियो

Shani Kumbh Gochar 2023: मेष राशि –

परिवार के बीच विवाद दुखी कर सकता है….
अनिंद्रा और तनाव संभव….
खर्च बढ़ सकता है….
सूर्य के उपाय –
ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें,
केशर, इलायची, गुड, गेहू का सामान दान करें,
आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…

वृषभ –
बास और सहयोगियों का आगम आपके घर पर होगा ….
घरेलू उत्सव में सभी शामिल होने से दिन खुषगवार…
दिनभर व्यस्तता रहेगी….
चंद्रमा से उत्पन्न कष्ट के लिए –
ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें,
दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें,
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

Shani Kumbh Gochar 2023: मिथुन –

खर्च की अधिकता रहेगी…
किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता …
डाक्टरों के चक्कर लगेंगे..
राहु जनित दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें,
किसी मरीज को दवाई का दान करें,
पक्षियों को अन्न खिलायें…

यह भी पढ़ें : प्रदेश में अधिकारियों थोकबंद तबादलों के साथ हुआ प्रमोशन, तत्काल प्रभाव से सौंपा गया प्रभार, यहां देखें पूरी लिस्ट 

कर्क –
आपके काम की प्रसन्नसा होगी…
लोगों के काम आना सुखद होगा…
स्वयं के कार्य में विलंब..
गुरू के उपाय –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें,

Shani Kumbh Gochar 2023: सिंह –

नये वाहन की खरीदी….
अध्ययन हेतु लंबी यात्रा….
फूडपायजनिंग…..
मंगल के उपाय –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें,
हनुमानजी की उपासना करें,
मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें,

कन्या –
एलर्जी या धूप में रहने से स्वास्थगत कष्ट संभव….
प्रेम संबंध में पंगा….
उदररोग…
शनि के उपाय –
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
काली वस्तु का दान करें,

यह भी पढ़ें : Sidhi News : सीधी जिले में गणतंत्र दिवस के समारोह में असामाजिक तत्वों का उत्पात, भीमराव अंबेडकर और बिरसा मुंडा की प्रतिमा को कुचला

Shani Kumbh Gochar 2023: तुला –

दोस्तो के साथ झगड़ा हो सकता है…
वाणी पर संयम रखें….
अपनों से धोखा…
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
शक्कर पेड के जड़ में रखें।
गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें..

वृश्चिक –
तर्क शक्ति उत्तम…
वर्कलोड होने से रिलेक्स नहीं हो पायेंगे…
अनिद्रा तथा तनाव….
बुध के उपाय –
ऊॅ बुधाय नमः का जाप करें,
गणपतिजी की आराधना करें तथा हरिभजन करें,
गरीबों को नित्य एक कप मूंग का दान करें।

Shani Kumbh Gochar 2023: धनु –

कपड़ो जेवरों पर खर्च होगा…
कई सालों बाद रिष्तोदारों से मुलाकात
आहार में संयमितता बरतें…
शुक्र के उपाय –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें …
चावल, दूध, दही का दान करें …
सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग का सामान दान करें…
गायत्री मंत्र का जाप करें, स्वेत वस्त्र दान करें…

यह भी पढ़ें : ‘मुलायम सिंह यादव को ‘भारत रत्न’ मिलना चाहिए’ यूपी के दिग्गज नेताओं ने की मांग… 

Shani Kumbh Gochar 2023: मकर –

रिजल्ट अपेक्षाकृत ना आने से परिवारवाले नाराज होंगे…
एकाग्रता की लगातार कमी…
अनुषासनहीन ना बनें….
बृहस्पतिजनित दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें,
केशर या चंदन का तिलक करें…

कुंभ –
विवाह संबंधी कार्य हो सकता है….
किसी प्रकार की एलर्जी के कारण कष्ट…
शनिजनित दोषों से निवारण के लिए –
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
उड़द या तिल या सरसों का तेल दान करें…

यह भी पढ़ें : 27 अप्रैल को प्रात: 7.10 पर बन रहा गुरु पुष्य योग, श्रद्धालओं के लिए खोले जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

Shani Kumbh Gochar 2023: मीन –

संतान तथा उसके शिक्षा की चिंता…
वाहन से चोट की आषंका…
मंगल की शांति के लिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः या ऊॅ भौं भीमाय नमः का जाप करें,
हनुमानजी की उपासना करें,
मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें,

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers