Shani ka Meen Rashi mein Gochar
Shani Gochar Meen Rashi: शनिदेव को सूर्यदेव का सबसे बड़ा पुत्र एवं कर्मफल दाता माना जाता है। लेकिन साथ ही पितृ शत्रु भी, शनि ग्रह के सम्बन्ध मे अनेक भ्रान्तियाँ और इस लिये उसे मारक, अशुभ और दुख कारक माना जाता है। पाश्चात्य ज्योतिषी भी उसे दुख देने वाला मानते हैं। लेकिन शनि उतना अशुभ और मारक नही है, जितना उसे माना जाता है। सत्य तो यह ही है कि शनि हर प्राणी के साथ उचित न्याय करता है।
29 मार्च 2025 से शनि जैसे ही बदलेंगे अपनी चाल करेंगे राशि परिवर्तन, वैसे ही प्रत्येक मनुष्य के भाग्य में परिवर्तन दिखाई देगा। किसी के ऊपर साढ़ेसाती की होगी शुरुआत तो किसी की साढ़ेसाती का होगा अंत। मार्च माह की अंत में न्यायधीश शनि बदलेंगे अपनी चाल, इस राशि का शुरू होगा गोल्डन टाइम, होगी अपार धन-दौलत की प्राप्ति।
Shani Gochar Meen Rashi
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए एक खुशखबरी है, कड़ी मेहनत के पश्चात्, उसका प्रतिफल लाभ के रूप में लेने का समय अब आ गया है। 29 मार्च से शनि आपके दशम कर्म स्थान में गतिशील होंगे, जो आपसे इस प्रकार कर्म कराएंगे कि आप कुछ ही वर्षों में मालामाल हो जाएंगे
Shani Gochar Meen Rashi: मिथुन राशि वालों के लिए शनि के गोचर का कैसा होगा प्रभाव। आईये जानते हियँ विस्तार से..
मिथुन राशि के लिए शनि देव अष्टम और नवम भाव के स्वामी हैं। इस वर्ष 2025 में, शनि आपके दशम भाव में प्रवेश करेंगे। चूंकि आपके राशि स्वामी बुध, शनि के मित्र माने जाते हैं साथ ही साथ शनि देव आपकी गोचर कुंडली से करियर और कारोबार के स्थान पर संचरण करने जा रहे हैं, इसलिए यह गोचर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमता साबित करने के अवसर मिलेंगे। हालांकि, काम का दबाव बढ़ सकता है और आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी; सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत अनिवार्य होगी। इस गोचर के दौरान शनि द्वादश, चतुर्थ, और सप्तम भाव पर दृष्टि रखेंगे, जिससे खर्चों में नियंत्रण तो आएगा, लेकिन पारिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव का अनुभव हो सकता है।
Shani Gochar Meen Rashi
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए शनि का राशि परिवर्तन बौद्धिक विकास लेकर आया है, विद्यार्थियों को अध्ययन में उत्तम सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं। बाहर से कोई बड़ा ऑफर प्राप्त हो सकता है, जिससे प्रमोशन, इन्क्रीमेंट या नया प्रोजेक्ट एवं चल-अचल सम्पति में वृद्धि होगी। व्यापारियों तथा नौकरी से सम्बन्धित लोगों को विशेष प्रयास के अनुपात में सफलता प्राप्त होगी। धन लाभ का योग बनेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी। किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके कार्यक्षेत्र में सहायक होगा अथवा होगी।
————
Read more : यहाँ सुनें और पढ़ें