Sawan Somwar Upay 2024
Sawan Somwar Upay 2024: वैसे तो हिंदू धर्म में हर एक तीज-त्योहार का विशेष महत्व होता है। जिसका अपना अलग ही महत्व होता है। सावन का महीना देवों के देव महादेव को प्रिय है। इस माह में भगवान शिव और मां पार्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए सोमवार और मंगलवार के दिन व्रत किया जाता है। साथ ही महादेव का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में कहा जाता है कि सावन में किए गए कुछ उपाय जीवन में चल रही बाधाओं को दूर कर देते हैं।
1.सावन के महीने में घर के बगीचे में बेल का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है। कहते हैं इससे धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती।
2. सावन के इन 9 दिनों में धन की प्राप्ति के लिए जातकों को भगवान का रुद्राभिषेक गन्ने के रस से करना चाहिए। इस दौरान हमें उन्हें बेलपत्र, बेला की माला,नैवेद्य अर्पित करना चाहिए। इससे भगवान शिव के साथ माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
3. संतान सुख की प्राप्ति के लिए सावन के किसी भी सोमवार में अपनी आयु के जितने बेलपत्र ले लीजिए फिर उसे गाय के दूध में डूबोकर रख दें। इसके बाद यह बेलपत्र भगवान भोलेनाथ को अर्पित कर दें। मान्यता है इस उपाय से संतान सुख की प्राप्ति होती है।
4. अगर आपका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा है तो सावन सोमवार के दिन पति पत्नी दोनों साथ में शिव जी की पूजा करें। साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र भी चढ़ाएं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सदैव खुशियां बनी रहेंगी।
5. अगर आप आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं तो सावन के किसी भी सोमवार में शिवलिंग पर पांच बेलपत्र चढ़ाएं और फिर उन पत्तों को अपनी तिजोरी में रख लें। इससे आपको धन लाभ होने लगेगा।