Sawan Somwar 2024: हिंदू धर्म में भगवान शिव को समर्पित सावन मास का विशेष महत्व है। मान्यता है कि सावन में भगवान शंकर की विधि-विधान से उपासना करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और भोलेनाथ की कृपा से सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। सावन का पूरा महीना शिव जी को समर्पित होता है। सावन माह में आने वाले प्रत्येक सोमवार के दिन का भी विशेष महत्व है। मान्यता है सावन में की गई शिव पूजा कभी न खत्म होने वाला पुण्य प्रदान करती है।
बता दें कि इस बार सावन 29 दिनों का होगा जिसकी शुरूआत 22 जुलाई से हो रही है और इसकी समाप्ति 19 अगस्त होगी। पिछले 72 सालों में पहली बार सावन सोमवार के दिन प्रारंभ होकर सोमवार को ही संपन्न होगा। यही नहीं, इस दौरान सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं, जो भगवान शिव की कृपा पाने के लिए अत्यंत शुभ माने जाते हैं। इस साल सावन के पहले दिन ही सावन के पहले सोमवार का संयोग बन रहा है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन 5वां महीना माना जाता है। इस साल सावन में कुल पांच सोमवार पड़ेंगे। सावन में पांच सोमवार पड़ना और भी शुभ संकेत माना जा रहा है। ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान साधना करने और भगवान शिव की आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है।
पहला सोमवार – 22 जुलाई 2024
दूसरा सोमवार – 29 जुलाई 2024
तीसरा सोमवार – 05 अगस्त 2024
चौथा सोमवार – 12 अगस्त 2024
पांचवां सोमवार – 19 अगस्त 2024