सावन शिवरात्रि पर बन रहा शनि प्रदोष का संयोग, शिव-शनि की साधना से मिलेगा मनोवांछित फल, होगा शनिदेव का भव्य श्रृंगार

सावन शिवरात्रि पर बन रहा शनि प्रदोष का संयोग! Luck of These Five Zodiac Sign Will Change with Sawan Shivratri

  •  
  • Publish Date - July 15, 2023 / 09:55 AM IST,
    Updated On - July 15, 2023 / 09:57 AM IST

इंदौर: Luck of These Five Zodiac Sign Will Change with Sawan Shivratri  सावन मास को श्रावण मास भी कहा जाता है। सावन के महीने को धार्मिक आधार पर बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं यह वह समय है जब भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस चलते भक्त अपने आराध्य भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। लेकिन आज का दिन बेहद शुभ है। ऐसा ​इसलिए क्यों कि आज सावन शिवरात्रि है और शनिवार का दिन है। इस दुर्लभ योग पर आज शनि प्रदोष का संयोग बन रहा है।

Read More: छत्तीसगढ़ के 45000 संविदा कर्मचारियों ने एक साथ दिया इस्तीफा, नियमितीकरण की मांग को लेकर उग्र आंदोलन की तैयारी

Luck of These Five Zodiac Sign Will Change with Sawan Shivratri  शास्त्रों में शनिदेव को भगवान शिव का परम शिष्य बताया गया है। कहते हैं कि सावन महीने के शनिवार को भगवान शिव की अराधना करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। इस दिन भगवान शंकर की प्रदोष काल में पूजा-अर्चना करनी चाहिए। शनि प्रदोष व्रत के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं। उड़द की दाल शनिदेव को अर्पित करें। इसके अलावा भगवान शिव का जलाभिषेक करें। मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ के साथ शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं।

Read More: संदिग्ध अवस्था में मिला बीजेपी नेता का शव, बिजली के खंबे से बंधी मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी 

शनि प्रदोष के संयोग पर इंदौर में मंदिरों में खास तैयारी की जा रही है। शनि मंदिरों में आज भगवान शनिदेव का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही आज भगवान शंकर और शनिदेव की पूजा अर्चना की जाएगी। शनि प्रदोष के संयोग पर मंदिरों में तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई है।

Read More: राजधानी में अभी भी बाढ़ का खतरा, लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, कई इलाकों में घुसा पानी 

साढ़े साती ही नहीं ढैय्या से भी मिलेगी मुक्ति

वर्तमान में मकर, कुंभ व मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है और कर्क व वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या का प्रभाव है। शनि प्रदोष व्रत के दिन शनि ढैय्या व साढ़ेसाती से पीड़ित लोग भगवान शिव के साथ शनिदेव की अराधना करके अशुभ प्रभावों को कम कर सकते है। शनि प्रदोष व्रत के दिन मासिक शिवरात्रि का भी शुभ संयोग बन रहा है। इस दिन सुबह भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित करें। इसके बाद महादेव का जल व दूध से अभिषेक करें। पूजा के बाद शनि प्रदोष व्रत कथा करें।

Read More: इन राशियों के जातकों की खुलने जा रही किस्मत, देवगुरु ‘बृहस्पति’ होंगे वक्री, चलेंगे उल्टी चाल, जिस काम में डालेंगे हाथ मिलेगी सफलता

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उपाय

  • – एस्ट्रोलोजर के अनुसार धन लाब पाने के लिए सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के समक्ष केसर मिश्रित खीर का भोग लगाया जा सकता है। शिवलिंग का अनार के रस से अभिषेक करना भी शुभ होता है। इससे सुख-समृद्धि प्राप्त होगी और धन की कमी भी नहीं होगी।
  • – दूसार उपाय है रोग और चिंताओं से मुक्ति के लिए रोग, चिंता, डिप्रेशन या शत्रु पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए सावन में जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक कर सकते हैं। ऐसा पूरे सावन में हो सकता है।
  • – भोलेनाथ को प्रसन्न करके वैवाहिक जीवन मजबूत बनाने के लिए भी उपाय किए जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन मजबूत बनाने के लिए पति-पत्नी मिलकर सावन के सभी सोमवार, शिव जी और माता पार्वती का पंचामृत से अभिषेक करना अच्छा होता है।
  • -विवाह में देरी हो रही है तो सावन के सभी सोमवार, श्रद्धापूर्वक व्रत रखा जा सकता है और शिवलिंग पर जल से भरे कलश में थोड़ा गंगाजल मिलाकर अभिषेक करें। इससे विवाह के योग बनने लगते हैं।
  • – पांचवा उपाय नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए दिया गया है। शिव जी और माता पार्वती का पूरे सावन में पूजन करें और सावन के आखिरी सोमवार के दिन माता पार्वती को चांदी की पायल समर्पित करें। इस प्रक्रिया को करने से व्यापार लाभ हो सकता है।
  • – नौकरी प्राप्ति और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सावन के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर 11 साबुत बेलपत्र शहद लगाकर चढ़ाने के लिए कहा गया है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक