sawan month shani dev blessed his five favorite zodiac sign

आपकी हर ख्वाहिश होगी पूरी, सावन में शनिदेव बरसाएंगे विशेष कृपा, इन 4 राशियों के अकाउंट में अचानक आएगा पैसा ही पैसा

sawan month shani dev blessed his five favorite zodiac sign: आपकी हर ख्वाहिश होगी पूरी, सावन में शनिदेव बरसाएंगे विशेष कृपा

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2024 / 07:00 AM IST
,
Published Date: July 27, 2024 7:00 am IST

नई दिल्ली: sawan month shani dev blessed his five favorite zodiac sign सोमवार से सावन महीने का पावन पर्व की शुरुआत हो गई है। सावन के पहले ही दिन से ही चंद्रमा शनि की राशि मकर में ही विराजमान थे। जिसके बाद अब सावन के आखिरी दिन भी चंद्रमा शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। ऐसे में सावन महीने में शनि और शिव का गजब संयोग बना है। जिससे कई राशियों के जीवन में बदलाव आएंगे। इन 5 राशियों के शिव भक्तों पर विशेष कृपा दृष्टि दिखाएंगे और लाभ दिलाएंगे।

Read More: Aaj Ka Rashifal 27 July 2024: पूरी होगी इन राशि वालों की हर मुराद, खुलेंगे आय के नए स्त्रोत, बस सुबह-सुबह कर लें ये छोटा सा काम

sawan month shani dev blessed his five favorite zodiac sign मेष राशि: सावन महीने के पावन पर्व पर शिव की पूजा से प्रसन्न होकर शनिदेव मेष राशि में वालों के जिंदगी बदल देंगे। इस दौरान इन जातकों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगी और आपके हर काम पूरे होंगे। आपके कारोबार में तेजी आएगी। शनिदेव की कृपा से आपकी सामाजिक मान प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी।

Read More: #SarkarOnIBC24 : महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान, कहा-‘हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी हैं’ 

वृश्चिक राशि: सावन के महीने में इन लोगों पर शनि देव की कृपा होगी। आपके घर में सुख समृद्ध होगी। साथ ही आपको कारोबार में सफलता मिलेगी। नौकरी में भी नए अवसर आपके हाथ में आएंगे। पारिवारिक मामलों में सावन का महीना आपके घर में आपसी प्रेम बढ़ाएगा और जीवन में सुकून शांति बढ़ेगी। कोई नया बिजनस भी आप इस वक्‍त आरंभ कर सकते हैं। उपाय के रूप में सावन के महीने में रोजाना पानी में गुड़ और अक्षत डालकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करें।

Read More: The Big Picture with RKM: बंद नहीं होगी अग्निपथ योजना, मोदी ने कर दिया साफ, अग्निवीर भर्ती के पीछे क्या है सरकार की मंशा? 

धनु राशि: धनु राशि के लोगों को सावन के महीने में शनिदेव आर्थिक समृद्धि प्रदान करेंगे और उनकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। धनु राशि के लोगों की भौतिक सुविधाएं बढ़ेंगी और उनका जीवन ऐशोआराम में कटेगा। धनु राशि वालों के लिए धन का निवेश करने के लिए यह अच्‍छा समय है। आपको इस अवधि में जीवनसाथी की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा और आपका हर निर्णय सही साबित होगा। ऑफिस में बॉस और सहकर्मी भी हर काम में आपकी मदद करेंगे। उपाय के रूप में हर सोमवार को शिवलिंग पर गुलाब की पत्तियां डालकर दूध अर्पित करें।

Read More: #SarkarOnIBC24 : कांवड़ियों के नाम पर, सियासत काम पर, ‘नेम प्लेट’ के बाद ‘पर्दा’ वाला आदेश 

मकर राशि: मकर राशि शनि महाराज की अपनी राशि मानी जाती है। सावन के महीने में यदि आप रोजाना विधि विधान से भगवान शिव की पूजा करें तो आपको हर कार्य में सफलता प्राप्‍त होगी और शिव के साथ-साथ शनि भी आपसे प्रसन्‍न होंगे। आपको काफी समय से रुका धन मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप इस पैसे को बढ़ाने के लिए कुछ नया निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। उपाय के रूप में रोजाना शिवलिंग पर श्‍मशान की भस्‍म चढ़ाएं और मां पार्वती को सुहाग का सामान चढ़ाएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers