Sawan Somwar Kab Se Shuru Hoga

Sawan Somvar 2024 Date : इस दिन से होगी सावन सोमवार की शुरुआत, व्रत और शिवरात्रि की तिथि जानें यहां

Sawan Somwar 2024 Date : इस साल सावन सोमवार 22 जुलाई को शुरू होगा और 19 अगस्त को समाप्त होगा। हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार, सावन

Edited By :   Modified Date:  June 19, 2024 / 11:48 AM IST, Published Date : June 19, 2024/11:48 am IST

नई दिल्ली : Sawan Somwar 2024 Date : हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस माह में शिव जी आराधना की जाती है और साथ ही व्रत रखा जाता है। ऐसा करने से इस माह में भोलेनाथ कृपा बरसती है। कहते हैं कि इस महीने में सच्चे मन और श्रद्धा से की गई भगवान शिव की उपासना शुभ फल प्रदान करती है। सावन में सोमवार और मंगलवार का दिन बहुत खास माना जाता है।

सावन के सोमवार को भगवान शिव की आराधना के लिए बेहद खास माना जाता है। वहीं, सावन में मंगलवार का दिन मां पार्वती को समर्पित है। सावन के मंगलवार माता पार्वती को समर्पित मां गौरी का व्रत किया जाता है। हर आषाढ़ की पूर्णिमा बाद सावन का महीना शुरू जाता है। सावन में भगवान शिव को सिर्फ एक लोटा जल अर्पित करने से भी भोलेनाथ की असीम कृपा प्राप्त होती है।

यह भी पढ़ें : Bank of Baroda Recruitment 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, कैसे करें अप्लाई यहां देखें पूरी डिटेल 

इस दिन से शुरू हो रहा सावन

Sawan Somwar 2024 Date :  मानसून या सावन का महीना हिंदुओं के लिए बहुत ही शुभ महीना होता है। इस साल सावन सोमवार 22 जुलाई को शुरू होगा और 19 अगस्त को समाप्त होगा। हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार, सावन का शुभ महीना पांचवें महीने में आता है, जिसे श्रवण का महीना भी कहते हैं।

सावन के पूरे सोमवार जानें यहां

22 जुलाई 2024, सोमवार – सावन शुरू होगा, पहला सावन सोमवार व्रत 29 जुलाई 2024, सोमवार – दूसरा सावन सोमवार व्रत 5 अगस्त 2024, सोमवार – तीसरा सावन सोमवार व्रत 12 अगस्त 2024, सोमवार – चतुर्थ सावन सोमवार व्रत 19 अगस्त 2024, सोमवार – पांचवां सावन सोमवार व्रत, सावन समाप्त होगा।

यह भी पढ़ें : Dhanbad Road Accident: कार ट्रक में हुई भीषण टक्कर, मौके पर चार युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर 

सावन की शिवरात्रि की तिथि

Sawan Somwar 2024 Date :  शास्त्रों के अनुसार, सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व बताया जाता है। सावन की शिवरात्रि सावन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाई जाती है। इस बार सावन शिवरात्रि 2 अगस्त दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और 3 अगस्त दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। भगवान शिव की पूजा शविरात्रि के दिन निशिता काल में की जाती है। इसलिए सावन शिवरात्रि व्रत 2 अगस्त 2024 को रखा जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp