Satyanarayan ji ki Aarti : सुखमय जीवन पाने के लिए करें श्री सत्यनारायण की आरती, मन में पैदा होने वाले सभी विकार एवं भय होंगे ख़त्म

To have a happy life, do the Aarti of Shri Satyanarayana, all the disorders and fears arising in the mind will end

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 05:46 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 03:24 PM IST

Satyanarayan ji ki Aarti : सत्य को नारायण (विष्णु जी) के रूप में पूजना ही सत्यनारायण भगवान की पूजा है। इसका दूसरा अर्थ यह है कि संसार में एकमात्र भगवान नारायण ही सत्य हैं, बाकी सब माया है। विष्णु को सत्यनारायण इसलिए कहा जाता है क्योंकि जो कुछ भी घटनाक्रम चल रहा है वह सत्य है और विष्णु भी इसीलिए सत्यनारायण कहलाते हैं ।

Satyanarayan ji ki Aarti : आईये यहां पढ़ें श्री सत्यनारायण की आरती 

जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
सत्यनारायण स्वामी,
जन पातक हरणा ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

रत्‍‌न जडि़त सिंहासन,
अद्भुत छवि राजै ।
नारद करत निराजन,
घण्टा ध्वनि बाजै ॥

ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

Satyanarayan ji ki Aarti 

प्रकट भये कलि कारण,
द्विज को दर्श दियो ।
बूढ़ा ब्राह्मण बनकर,
कंचन महल कियो ॥

ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

दुर्बल भील कठारो,
जिन पर कृपा करी ।
चन्द्रचूड़ एक राजा,
तिनकी विपत्ति हरी ॥

ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

Satyanarayan ji ki Aarti 

वैश्य मनोरथ पायो,
श्रद्धा तज दीन्ही ।
सो फल भोग्यो प्रभुजी,
फिर-स्तुति कीन्हीं ॥

ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

भाव भक्ति के कारण,
छिन-छिन रूप धरयो ।
श्रद्धा धारण कीन्हीं,
तिनको काज सरयो ॥

ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

Satyanarayan ji ki Aarti 

ग्वाल-बाल संग राजा,
वन में भक्ति करी ।
मनवांछित फल दीन्हों,
दीनदयाल हरी ॥

ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

चढ़त प्रसाद सवायो,
कदली फल, मेवा ।
धूप दीप तुलसी से,
राजी सत्यदेवा ॥

ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।

Satyanarayan ji ki Aarti 

श्री सत्यनारायण जी की आरती,
जो कोई नर गावै ।
ऋद्धि-सिद्ध सुख-संपत्ति,
सहज रूप पावे ॥

जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
सत्यनारायण स्वामी,
जन पातक हरणा ॥

————–

Read more : यहाँ पढ़ें 

Shri Pitru Chalisa : पितरों के विशेष आशीष एवं जीवन में सुख शांति के लिए श्रद्धानत होकर ज़रूर करें पितर चालीसा का पाठ, वो सदैव रहेंगे हमारी सहायता के लिए तत्पर।

Gajmukh ki Kahani : आख़िरकार हाथी का ही शीश क्यों लगा श्री गणेश के सर पर? आईये जानते हैं इस रोचक कहानी के माध्यम से..

Shubh-Labh Mantra : इस दिव्य मंत्र के जप करने से मनुष्य को पुनर्जन्म और मृत्यु के चक्र से मिल जाती है मुक्ति, मन को एकाग्र करने में मिलती है मदद

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp